- सैक्टर-15 क्षेत्र में निगम पार्षदों, अधिकारियों एवं सफाई मित्रों ने लिया तिरंगा यात्रा में हिस्सा
गुरूग्राम, 13 अगस्त। रेखा वैष्णव: देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सरकार द्वारा मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद के नेतृत्व में शनिवार को सफाई मित्र तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।
मेयर मधु आजाद के नेतृत्व में सैक्टर-15 क्षेत्र में निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में निगम पार्षदों, अधिकारियों एवं सफाई मित्रों ने हिस्सा लिया तथा अपने हाथों में तिरंगा लेकर हर घर तिरंगा अभियान का संदेश दिया। मेयर मधु आजाद ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत का आह्वान देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया है, जिसे हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में तथा गुरूग्राम में केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के आह्वान पर प्रत्येक नागरिक इस अभियान से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिन वीरों ने अपनी शहादत देकर हमें आजादी दिलाई तथा आज भी तिरंगे की आन-बान और शान के लिए हमारे वीर जवान देश की सीमाओं की रक्षा रात-दिन कर रहे हैं, हम सभी का यह कत्र्तव्य है कि हम हमेशा उन्हें याद रखें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह कत्र्तव्य है कि वह अपने देश को आगे ले जाने में अपना पूर्ण योगदान दे।
मेयर के नेतृत्व में निकाली गई इस तिरंगा यात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत नारों से गूंजायमान रहा। इस मौके पर निगम पार्षद अश्विनी शर्मा, संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा.नरेश कुमार, अधीक्षक अभियंता विवेक गिल सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति, सफाई मित्र उपस्थित थे।
0 Comments