सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सौपा ज्ञापन

गुरुग्राम: अजय वैष्णव: आज आम आदमी पार्टी, गुरुग्राम से आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के कुछ सदस्यों ने निगम उपायुक्त को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के नाम हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में 105 सरकारी स्कूल बंद किए जाने के निर्णय के विरोध में और अन्य सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा।



इस मौके पर प्रदेश युवा उपाध्यक्ष धीरज यादव, जिला युवा अध्यक्ष दीपक कटारिया, भाई रुस्तम चौहान, भाई गौरव टांक, पारस जुनेजा (संभावित पार्षद प्रत्याशी - वार्ड 16), प्रेम यादव (संभावित पार्षद प्रत्याशी - वार्ड 13),योगी और मोंटी मौजूद रहे।


पारस जुनेजा का कहना था कि जिस तरह दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने वहां के सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर बना कर शिक्षा व्यवस्था को विश्वस्तरीय बनाने का काम किया है, वैसे ही हरियाणा सरकार को भी अपने सरकारी स्कूलों को बंद करने की बजाए इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि उन स्कूलों में सुधार कर कैसे वहां पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बड़ाई जाए, लेकिन लगता है हरियाणा में भाजपा की खट्टर सरकार इस पर बिलकुल भी काम नहीं करना चाहती है जिसके कारण आम जनता पर अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेजने का दबाव पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments