गुरुग्राम अजय वैष्णव : फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री ने नेपाल और भारत के आपसी व्यापार को बढ़ाने को लेकर इन्वेस्ट इन नेपाल इन्वेस्ट इन फ्यूचर कार्यक्रम का आयोजन क्लब कापरी, सेंट्रल पार्क, गुरुग्राम में आयोजित किया, जिसमें नेपाल के भारत में राजदूत श्री शंकर प्रसाद शर्मा, मिस्टर ऑफ इकोनॉमिक्स नीता पोखरेल अर्याल, कांसलर बद्रीप्रशाद तिवारी ने कार्यक्रम में शिरकत की l नेपाल के राजदूत श्री शंकर प्रसाद शर्मा ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए बताया कि भारत नेपाल का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार होने के साथ-साथ विदेशी निवेश का सबसे बड़ा स्रोत है l नेपाल में जितना भी आयात दूसरे देशों से होता है उसका 65% केवल भारत से होता है । भारत नेपाल को अन्य देशों के साथ व्यापार करने के लिए पारगमन सुविधा भी प्रदान करता है ।
नेपाल अपने समुद्री व्यापार के लिए कोलकाता बंदरगाह का उपयोग करता है, भारतीय कंपनियां नेपाल में विभिन्न आर्थिक गतिविधियों में संलग्न हैं, इन कंपनियों ने नेपाल में बिजली पर्यटन और सेवा क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं l उन्होंने उद्योगपतियों को आमंत्रित किया की यदि वे नेपाल में अपना कोई यूनिट लगाते हैं तो नेपाल सरकार बहुत सारी सुविधाएं उन्हें देने का प्रयास करेगी । उन्होंने वहां लगने वाले उद्योगों को इनकम टैक्स तथा अनेक प्रकार के टैक्सों में भी काफी छूट का आश्वासन भी दिया ।
फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के डायरेक्टर जनरल दीपक जैन ने अपने संबोधन में कहा कि नेपाल भारत का एक महत्वपूर्ण पड़ोसी है और सदियों से हमारे भौगोलिक ऐतिहासिक सांस्कृतिक एवं आर्थिक संबंध बहुत ही मजबूत रहे हैं । भारत नेपाल मित्रता दोनों देशों के बीच आर्थिक और सामाजिक संबंधों का आधार है l भारत नेपाल की खुली सीमा दोनों देशों को व्यापार और सहयोग में काफी सुगमता प्रदान करती है । फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के इंटरनेशनल अफेयर्स एंड फ्री ट्रेड जोन कमेटी के चेयरमैन हितेंद्र मेहता ने कहा कि दोनों देशों के पारस्परिक व्यापारिक संबंध जितने बेहतर होंगे यह दोनों देशों के हित में होगा l उन्होंने नेपाल के राजदूत से वहां की औद्योगिक नीति तथा उद्योगों को मिलने वाली छूट के बारे में भी बातचीत की l उन्होंने नेपाल में कारों के इंपोर्ट पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को भी कम करने के लिए सुझाव दिया l
फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रांत महासचिव दीपक मैनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि यदि नेपाल अपने यहां ऑटो इंडस्ट्री को प्रमोट करता है तो भारत आज टेक्नोलॉजी और ऑटो पार्ट्स में बहुत बड़ा मार्केट है और नेपाल को अन्य देशों की अपेक्षा भारत से उपकरण और टेक्नोलॉजी बड़ी ही सुगमता से और बहुत ही कम दामों में उपलब्ध हो सकती है । दीपक मैंनी ने नेपाल से आए सभी अतिथियों को हरियाणा और आसपास के सभी राज्यों में स्थापित उद्योगों तथा उनमें बनने वाले कल पुर्जों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी l
कार्यक्रम का संचालन करते हुए हुए एफआईआई गुरुग्राम के महासचिव डॉ. एस.पी. अग्रवाल ने कहा कि दोनों देशों को व्यापार की सुगमता की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, किसी भी वस्तु को बेचने और खरीदने पर जो अनुपालनाएं और प्रमाणीकरण यहां पर आवश्यक हैं यदि वही दोनों देशों में होंगी तो व्यापार बहुत अधिक बढ़ेगा ।
एफआईआई गुरुग्राम के अध्यक्ष पीके गुप्ता ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद करते हुए कहा कि भारत और नेपाल एक दुसरे के परस्पर मित्र है ओर इनके आपस के व्यापारिक संबंध बहुत मजबूत है । दोनों देशों की भौगोलिक परिस्थितियां परस्पर समान है । कार्यक्रम में एफआईआई के चेयर पर्सन डॉ. शैलेंद्र व्यास, हतेंद्र मेहता, जी.एल. खन्ना, उतेंदु वर्मा, एडवोकेट रीतू कपूर, विनीता जैरथ, डा. द्रव्या जैन, गुरुग्राम के प्रधान पी.के. गुप्ता, उप प्रधान रवीन जैन, कोषाध्यक्ष डी. पी. गौड़, लेबर ला एडवाइजर एडवोकेट आर.एल. शर्मा, वरिष्ठ उद्योगपति जी. पी. गुप्ता, राजेंद्र सैनी, रमन जैन, अशोक अग्रवाल, मोहन गुप्ता, हरिकिशन गोयल, विनय गुप्ता, डॉ के. के. अग्रवाल, नवनीत गोयल, संजय कालड़ा, एडवोकेट राजेश ग्रोवर, संजीव मैनी, जे. पी. सिंह, सुशील मैनी, हंसराज मक्कड़, राजेश सहेजवानी, विनोद पहिलजानी, नवनीत वर्मा, सुरेखा चावला, रवनीत अरोड़ा, श्रुति बसाईवाला, आरती लम्बा, प्रिया गुप्ता, राहुल शर्मा, ललित जालान, अंजनी जिंदल, एल. एन. छाबडा, विनोद गुप्ता, संतराम शर्मा, विकास गुप्ता, लवेश भल्ला, एमसीजी पीआरओ एस.एस. रोहिला, दौलताबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान पवन जिंदल तथा काफी संख्या में उद्योगपति उपस्थित रहे ।
0 Comments