▪️दिनांक 10.09.2022 को पुलिस थाना पालम विहार, गुरुग्राम में राहुल नामक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत दिनांक 10.09.2022 को समय 03.30 AM पर रैपीडी गेट के सामने खड़ी इसकी मोटरसाईकिल का किसी अज्ञात द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर लॉक तोड़ने व मोटरसाईकिल चोरी करने की कौशिश करने के सम्बन्ध में दी गई। जिस पर धारा 379, 511, 34 IPC के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️निरीक्षक समेर, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में मोटरसाईकिल चोरी करने के कौसिस करने वाले 01 आरोपी को कल दिनांक 12.09.2022 को नजदीक मार्बल मार्किट सैक्टर-34, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान *मुबारिक उर्फ मुब्बा* के रूप में हुई।
▪️आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग में मोटरसाईकिल चोरी करने की कौसिस करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया तथा थाना पालम विहार, सैक्टर-37, बिलासपुर, शिवाजी नगर व भिवाड़ी (राजस्थान) के एरिया मोटरसाईकिल चोरी करने की 06 वारदातों को अंजाम देने का खुलाशा किया। जिन वारदातों के सम्बन्ध में सम्बंधित थानों में पहले से अभियोग भी अंकित है।
▪️आरोपी द्वारा *चोरी की गई 04 मोटरसाईकिलें व चोरी करने में प्रयोग की जाने वाले 01 मास्टर-की आरोपी के कब्जा से बरामद* की गई है। आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।
0 Comments