सतीश प्रकाश गुप्ता बने आरडब्लूए सेक्टर 10A के अध्यक्ष
गुरुग्राम: सेक्टर 10a के कम्युनिटी सेंटर में हुए चुनाव में बीपी यादव को उपप्रधान चुना गया है इसके साथ ही महासचिव पद पर अश्वनी कोहली को चुना गया है इस टीम के द्वारा अजेयभारत मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अपने सेक्टर में विकास कार्यों की झंडी लगाएंगे और प्रशासन के साथ मिलकर के आने वाले समय में अपने सेक्टर को नंबर वन सेक्टर बनाएंगे
0 Comments