-एमजी रोड पर कोरस बैंक्वेट के साथ मिलकर लगाया जा रहा है शिविर
गुरुग्राम। मानव आवाज संस्था की ओर से एमजी रोड स्थित कोरस बैंक्वेट प्रबंधन के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर लगाया जा रहा है। शनिवार 17 सितम्बर को यह शिविर सुबह 8:30 बजे से 02:30 बजे तक महरौली रोड पर एसबीआई के सामने स्थित कोरस बैंक्वेट में लगाया जाएगा। पंजीकरण सुबह 8 से 10 बजे तक होंगे।
सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत वशिष्ठ व अभय जैन एडवोकेट ने बताया कि इस शिविर में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस शिविर में डा. लीवर एवं किडनी विशेषज्ञ (जनरल फिजिशियन) केवीजीएस मूर्थी, कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. आर्यन मित्तल, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. मोहित चौधरी लोगों की जांच करेंगे। विशेषज्ञों द्वारा शिविर में स्किन संबंधी रोग, कार्डियोवैस्क्यूलर, डाइजेसिव, रेस्पायरट्री, बोन ज्वायंट डिसोर्डर, कैंसर, ऑटो इम्यून इम्बैलेंस समेत अन्य रोगों की जांच की जाएगी। आयोजकों की ओर से आग्रह किया गया है कि जांच कराने के लिए समय से पहुंचकर पंजीकरण कराएं, ताकि स्वास्थ्य लाभ लिया जा सके।
0 Comments