1 अक्तूबर को गाँव नावदी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप: यतेंद्र राव




महेन्द्रगढ़:टीम अजेयभारत:

भारतीय जनता पार्टी जिला महेन्द्रगढ़ के उपाध्यक्ष यतेंद्र राव ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा के तहत गाँव नावदी में बाबा दाता साहब जी आश्रम में सुबह नौ बजे से एक नि शुल्क स्वास्थ्य मेडिकल कैंप का आयोजन भाजपा जिला महेन्द्रगढ़ द्वारा कराया जाएगा। इस अवसर पर आस पास के ज़रूरतमंद लोगों स्वास्थ्य शिविर का लाभ ले सकते हैं तथा उपस्थित डॉक्टरों की टीम से परामर्श कर सकते हैं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राकेश शर्मा जी,  ज़िला उपाध्यक्ष व इस कैंप के संयोजक श्री यतेंद्र राव,आश्रम के महंत बाबा बालक दास जी के अलावा स्थानीय विधायक श्री सीताराम जी व सांसद चौ० धर्मवीर जी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित रहने की संभावना है। 

इस कैंप में निःशुल्क खून की जाँच,शुगर की जाँच ब्लडप्रेशर, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेदिक डॉक्टर तथा अन्य डॉक्टरों व स्टाफ़ की टीम डॉक्टर धर्मेश सैनी (सिविल सर्जन) के निर्देशानुसार डॉक्टर विजय यादव (प्रवर चिकित्सा अधिकारी, अटेली) की अगुवाई में उपस्थित रहेंगे। यतेंद्र राव ने सभी से अपील की है कि आस पास के लोगों को कैम्प के बारे में जागृत करें ताकि लोग जो दूर अस्पताल जाने में असमर्थ हैं उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिल सके। जिलाध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने बताया कि सेवा पखवाड़े के तहत पूरे देश में सेवा कार्य चल रहे हैं तथा प्रदेश में भी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश धनखड़ जी के नेतृत्व में संगठन दिन रात लोगों की सेवा में जुटा हुआ है। यतेंद्र राव ने कार्यक्रम स्थल के महंत बालक दास जी तथा अन्य ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया जो कैंप की सफलता के लिए संगठन के साथ उचित प्रबंध कर रहे हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए यतेंद्र राव के अटेली कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें वॉलंटियर्स व प्रबंधन की टीम ने हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments