सकुरा होटल में पूर्वांचल पर्यटन संगठन ने मनाया विश्व पर्यटन दिवस 2022



गुरुग्राम: पर्यटन दिवस के मौके पर पूर्वांचल पर्यटन संगठन ने होटल सकुरा के साथ मिलकर भव्य समारोह का आयोजन किया तथा इस समारोह को मार्केटिंग एजेंसी Go Sparrow ने प्रमोट और मैनेज किया । इस अवसर पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद शाहनवाज हुसैन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, साथ ही साथ गायघाट के विधायक निरंजन राय ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 इस समारोह में बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े दिग्गजों ने मिलकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और सफल बनाया। इस मौके पर पूर्वांचल पर्यटन संगठन से आदरणीय श्रीधर झा आर एस ग्लोबल, रोमित रंजन पाहुन हॉलीडे प्रताप चौधरी ( होटल शकूरा, दिग्विजय दिवाकर डाइवसृ होटल मौजूद रहकर आयोजन को पूर्ण रूप से संचालित किया।

Post a Comment

0 Comments