डॉ सुधा यादव ने गाडौली गांव के बूथ नंबर 205 विधानसभा बादशाहपुर मे सुनी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात
गुरुग्राम: 25 सितंबर 2022
भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य डॉ सुधा यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम '"मन की बात'"कार्यक्रम को बादशाहपुर विधानसभा के गांव गाडौली के बूथ नंबर 205 पर आमजन के साथ सुना। कार्यक्रम के दौरान डॉ सुधा यादव ने कहा कि हम सबके प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एक महान चिंतक थे उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप से प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद दर्शन जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी।
दीनदयाल जी को जनसंघ के आर्थिक नीति के रचनाकार बताया जाता है आर्थिक विकास का मुख्य उद्देश्य सामान्य मानव का सुख है यह विचार था। इसमें साम्यवाद, पूंजीवाद, अंत्योदय, सर्वोदय आदि मुख्य हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतोदय की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए भारत में रहने वाला और उसके प्रति ममत्व की भावना रखने वाला। उनकी जीवन प्रणाली, कला, साहित्य, दर्शन, व भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए देश में एकात्म मानववाद को आगे बढ़ा रहे हैं डॉ सुधा यादव ने कहा कि भगत सिंह जी की जयंती से ठीक पहले उन्होंने श्रद्धांजलि रूप चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखने का निर्णय अभिनंदनीय है इस अवसर पर जिला महामंत्री मनीष गाडौली, मुकेश कौशिक, राजकुमार सांगवान, अनिल गंडास, नरेंद्र, जय वीर, जय भगवान डागर, महावीर, रतन गंडास, मांगेराम नंबरदार आदि उपस्थित रहे।
0 Comments