बाजरे की एम एस पी 2350 ₹ पर खट्टर सरकार खरीद न होने के कारण किसान बाजार में 1400 ₹ बेचने पर मजबूर : आम आदमी पार्टी पटौदी



बाजरे की एम एस पी 2350 ₹ पर खट्टर सरकार खरीद न होने के कारण किसान बाजार में 1400 ₹ बेचने पर मजबूर : आम आदमी पार्टी पटौदी


 आम आदमी पार्टी विधानसभा पटौदी द्वारा एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को ज्ञापन दिया गया! जिसमें बाजरे की फसल को एमएसपी 2350 ₹ पर नहीं खरीदने के बारे में बताया गया, देरी के कारण किसान बाजरा को बाजार में 1400 ₹ पर बेचने पर मजबूर हो रहे है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आय तो क्या किसानों की लागत भी नही निकल रही है। पिछले साल तो सरकार की ओर से बाजरे की सीधी खरीद की बजाय भावांतर योजना के तहत किसानों को इस फसल की पूरी कीमत देने की प्रक्रिया पर जोर दिया गया। यानी किसानों को बाजार भाव पर अपनी फसल बेचने के लिए कहा गया था और नुकसान की भरपाई सरकार को करनी थी। यानी पिछले साल के मुकाबले  सिर्फ100 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है, लेकिन पिछले साल फसल की बिक्री का किसानों का अनुभव  अच्छा नहीं रहा। इस वजह से किसान इस फसल का एमएसपी न मिलने की वजह से अबकी बार इसकी बिजाई को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। दूसरी ओर सरकार की तरफ से बाजरे की फसल की सीधी खरीद को लेकर ज्यादा जोर न दिए जाने की वजह से किसान परेशान हो रहे है।



फरीदपुर गांव की जनहित की समस्याओं को लेकर और मुख्यत 3 सितंबर 2022 को पत्रकार बंधुओ के साथ पटौदी सामान्य हॉस्पिटल में हुए दुर्व्यवहार के संबंध में दिया गया, जिन पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा वहां पर बदतमीजी और धमकिया दी गई उन पर सख्त कार्रवाई करने के लिए था! लेकिन अभी तक सरकार द्वारा कोई करवाई नही की गई, इस संधर्ब में यह ज्ञापन भी ऐस डी एम  को दिया गया। 

ज्ञापन देने में विधानसभा अध्यक्ष विजय यादव, संगठन मंत्री सुरेंद्र शेरपुर जी ,उपाध्यक्ष करतार नैनवा, मुकेश चौधरी, कृपाल जी, धनीराम जी, सुरेश सैनी, अंकित संभारिया,कुलदीप बासपादमक,महेंद्र मास्टर, रामेश्वर दयाल, धर्मपाल, रमेश चंद आदि मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments