क्राइम डिटेक्शन में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले 24 पुलिस कर्मचारियों को पुलिस आयुक्त महोदया ने किया सम्मानित।
▪️गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सैक्टर-31, सोहना व साईबर सेल में नियुक्त 24 पुलिसकर्मियों को आज दिनांक 06.09.2022 को पुलिस आयुक्त महोदया द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। अलग अलग प्रकार के गंभीर मामलों को सुलझाने में इन्होंने अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व समर्पण के साथ किया है। जिसके लिए इन्हें प्रशंसा पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित किया।
पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने सभी पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई और कहा कि इसी तरह से उन्हें क्राईम डिटेक्शन में अपनी भूमिका निभानी चाहिए जिससे कि शहर में हो रहे क्राइम में गिरावट आएगी और पुलिस के प्रति लोगों की भावना जो है उसमें भी बदलाव होगा आज भी लोग पुलिस को एक मित्र ही समझते हैं और इसका कारण यही है कि गुरुग्राम पुलिस हमेशा से ही लोगों की सेवा में तत्पर रहती है जिस कारण से उनकी यह भावना प्रबल बनी हुई है
0 Comments