गुरुग्राम,अजेयभारत ब्यूरो
सेक्टर 3,5 व 6 मैं नही आ रहा है पानी सेक्टरवासियों को डायरेक्ट चलानी पड़ती हैं मोटर जिसकी वजह से काफी रेज़िडेंट्स को नही मिलता पानी।
सेक्टर 3,5 व 6 मैं नही आ रहा है पानी सेक्टरवासियों को डायरेक्ट चलानी पड़ती है मोटर जिसकी वजह से काफी रेज़िडेंट्स को नही मिलता पानी। दिनेश वशिष्ठ प्रेज़िडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5 व 6 ने बताया कि मुझे सेक्टरवासियों से शिकायत मिल रही थी की हमारे घर पानी नही आ रहा है। कुछ रेज़िडेंट्स की शिकायत मिल रही थी की पानी प्रेशर से नही आ रहा है। जानकारी वार्ड के एम॰सी॰जी॰ एक्स॰ई॰एन॰ कलवात जी को दी। उन्होंने आज राहुल शर्मा जे॰ई॰ को सेक्टर मैं भेजा और उनके साथ राजन सुपरवाइजर भी था और बूस्टर स्टाफ भी साथ रहा उसके बाद सेक्टर 3,5 व 6 के उन घरों का सर्वे किया जहाँ पानी नही आ रहा था।
राहुल शर्मा ने बताया की हमने सेक्टर 3,5 व 6 की सभी घरों की जानकारी ले ली हैं। और राहुल शर्मा ने कहा कि मुझे कलावत जी ने बताया है की आर॰डबल्यू॰ए॰ के आग्रह पर हम सेक्टर के बूस्टिंग स्टेशन को अपग्रेड करेंगें जिसके लिए हमने 85 लाख का टेंडर पास करवा दिया है जिसके अन्दर 85 एच॰पी॰ की नई मोटर और एक 45 एच॰पी॰ सबमर्सिबल पम्प लिया है और जितनी भी पुरानी मशीनरी लगी है सभी को बदला जायेगा। और हमें उम्मीद है उसके बाद सेक्टर 3,5 व 6 के सेक्टरवासियों को प्रेशर से पानी मिलेगा। सेक्टरवासियों ने राहुल शर्मा व् उनके साथ सर्वे मैं आये विभाग के कर्मचारियों का धन्यवाद किया।
0 Comments