बहरामपुर-मोरना जिला मेरठ में चौ० हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा 3 माह से चल रहे सिलाई केंद का समापन हुआ

 आज गाँव बहरामपुर-मोरना जिला मेरठ में चौ० हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा 3 माह से चल रहे सिलाई केंद का समापन हुआ ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मौसम अली व इकलाख अहमद नेता जी और विशिष्ट अतिथि सोहनबीर यादव, नीरज कश्यप व जावेद अली ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान राकेश शर्मा व संचालन प्रशिक्षका तनू शर्मा ने किया ।

केंद्र पर दीपा शर्मा ने पहला, पारुल ने दूसरा व हिमानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

केंद्र पर 38 महिलाओं व बालिकाओं ने प्रमाण पत्र प्राप्त किये ।

मुख्य अतिथि इकलाख नेता जी ने कहा कि ये बहुत अच्छा कार्यक्रम ट्रस्ट द्वारा चलाया गया है जिससे काफी बालिकाओं और महिलाओं को लाभ मिलेगा व वो सब आत्मनिर्भर बनेंगी । ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजन होने से बालिकाओं में आत्मविश्वास भी बढ़ता है

ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने कहा कि आत्मनिर्भर के लिए ऐसे कार्यक्रम चलाए जा रहें है जिनकी संख्या में हर माह बढोत्तरी की जाएगी और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं व बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास संस्था कर रही है ।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रशांत कुमार, विकास कुमार, मदन मोहन शर्मा, पीनु शर्मा, श्रीचंद शर्मा, सुनील शर्मा, साबिर, बोबी शर्मा, तनु, इति शर्मा, पायल, अंशिका, शैली, मोहिनी, सोनिया, बुलबुल, पायल, रुचि, फरीन, निशा, मुस्कान, सोनिका, इकरा, आयशा, शाहिस्ता, सहाना, फराह, शमा, गुड्डन, सिमरन, काजल,  मानशी, साक्षी व पारुल शर्मा आदि उपस्थित रहें ।







Post a Comment

0 Comments