तीन दिन से सेक्टर 3,5 व 6 मैं पानी की हा हा कार एम॰सी॰जी॰ ने पानी के टैंकर भेजे।दिनेश वशिष्ठ प्रेज़िडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5 व 6 ने बताया कि तीन दिन पहले 75 एच॰पी॰ की वॉटर मोटर खराब हो गई जिससे सेक्टर 3,5 व 6 मैं पानी की भारी कमी हो गई जिसके बाद अगले दिन 45 एच॰पी॰ की सबमर्सिबल मोटर ख़राब हो गई जिससे तीनो सेक्टर मैं पीने के पानी की आपूर्ति पूरी तरह प्रभावित हो गई।हमने ये जानकारी जे॰ई॰ राहुल शर्मा व एक्स॰ई॰एन॰ कलावत जी को दी और हमने उनसे प्रार्थना की कि जल्दी से दोनों पानी की मोटर ठीक करवाई जाएँ और तिनो सेक्टरों मैं पीने के पानी के टैंकर भेजे जाएँ।पिछले तीन दिनो से सेक्टर मैं पीने के पानी की टैंकरों से आपूर्ति हो रही है।आज 45 एच॰पी॰ की सबमर्सिबल ठीक करके लगवा दी है जिससे उम्मीद है पानी की पूर्ति हो और 75 एच॰पी॰ की मोटर लगाना बाक़ी है।
0 Comments