लायंस क्लब दिल्ली दर्पण एवम अवि फाउंडेशन द्वारा Aging with dignity:- वरिष्ट नागरिकों के लिए एक अभियान
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम द्वारा वरिष्ट नागरिकों के लिए एजिंग विध डिग्निटी अभियान के अन्तर्गत आज सेक्टर 4 स्थित वृद्ध आश्रम में लायंस क्लब , अवि फाउंडेशन और कैनविन फाउंडेशन के सहयोग से मेडिकल कैम्प लगाया गया। आज श्रीमती ललिता पटवर्धन, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम ने वहाँ रह रहे वरिष्ट नागरिकों को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराना है और उन्हें हो रही किसी भी प्रकार की परेशानी चाहे वो क़ानूनी या चिकित्सा सम्बन्धी इत्यादि में उनकी मदद करने के लिए डीएलएसए के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा ।
उन्होंने वृद्ध आश्रम के आस पास रह रहे लोगों से यही अपील है कि आपके आस पास कोई भी वरिष्ठ नागरिक किसी भी प्रकार की परेशानी में हो तो जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम के हेल्पलाइन नम्बर 0124-2221501 और ईमेल id staffcjmggn2@gnail.com पर सम्पर्क कर उनकी मदद करें। अवि फाउंडेशन के संस्थापक सुखविंदर नेहरा ने कहा कि बुजुर्गों की देखभाल करना हमारी संस्था का एक मात्र उद्देश्य है। श्री मती नीलम नेहरा ने कहा कि आपके आस पास कोई भी परेशान बुजुर्ग दिखाई दे तो हमे बताए हम उनकी देखभाल अपने माता पिता की तरह ही करेंगे।। लायंस क्लब के पर्यावरण चेयरमैन अधिवक्ता दीपक कटारिया जी ने अपनी टीम के साथ मिलकर जज सहाब, डॉक्टर सहाब और उनकी समस्त टीम का अभिवादन किया। आज के मेडिकल कैम्प में 70 से अधिक बुजर्गों ने अपनी जांच करवाई और सभी को निशुल्क दवाइयां भी दी गई।। आज के प्रोग्राम में सुखविंदर नेहरा, नीलम नेहरा, अमित वर्मा, सुमन जी, जफर जी, लायन दीपक कटारिया, केन्विंन फाउंडेशन की टीम , आदि बहुत से गणमान्य लोगों ने शिरकत की।।
0 Comments