आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर सनटेक लॉजिस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन व न्यू प्रयास एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री के आर शर्मा जी दवारा सेक्टर 37 कैंपस में गणेश भगवान को स्थापित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम जाजू जी और विशिष्ट अतिथि अनिल गर्ग; पार्षद अश्वनी शर्मा; श्री श्याम परिवार महासंघ के अध्यक्ष भाजपा नेता मुकेश शर्मा; कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा; रामफल शर्मा; हरि प्रकाश; जीआइए अध्यक्ष जे एन मंगला; आचार्य गौरी शंकर गौतम; विनोद वशिष्ट; के के गांधी; गौरव बंसल; आरडब्ल्यूए प्रधान मुकेश शर्मा; अमृत फार्मेसी इंचार्ज अनिल शर्मा; महेंद्र प्रधान; दीपमाला से सुभाष अग्रवाल सुरेंद्र कोशिश उमेश नागेंद्र गोयल साहब के अलावा काफी लोगों ने श्री गणेश पूजा में हिस्सा लिया
और सभी ने मिलकर पौधारोपण भी किया आए हुए सभी अतिथियों को न्यू प्रयास एसोसिएशन की तरफ से मोमेंटो पौधे और शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया!
0 Comments