वीर भारत ट्रस्ट द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन।

 वीर भारत ट्रस्ट द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन। 



आज डॉ हेमन्त अत्रि जी के मार्गदर्शन में वीर भारत ट्रस्ट द्वारा अपना चौथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन व्हर्लपूल कंपनी के सामने विधुत विभाग अधिकारी औद्योगिक क्षेत्र एन आई टी फरीदाबाद हरियाणा में किया गया। इस शिविर में लगभग 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मुख्य रूप से रोटरी क्लब ने इस रक्तदान शिविर में साथ दिया। वीर भारत ट्रस्ट की अध्यक्ष संगीता नेगी ने कहा कि सभी को मिलकर रक्तदान करना चाहिए। उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान। रक्तदान के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। ताकि सभी रक्तदान करे।



 सभी रक्तवीरो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मीडिया कर्मी के रूप में स्वागत ज़िन्दगी से मोहित कुमार, प्रवीन गुलाटी, एच् आर लाइव से बीना आदि ने सहयोग दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संगीता नेगी, दिनेश प्रसाद सिंह, चंद्रभान शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, शारदा प्रसाद शर्मा, नरेश कुमार वर्मा उपस्थित रहे। सहयोगी के रूप में सुरेंद्र शर्मा बबली, अवधेश कुमार ओझा, रिंकू गुप्ता, अतुल सचदेवा, आर के लूथरा, सुभाष शर्मा, राहुल कुमार खत्री, प्रवीन कुमार, विनोद शर्मा, अनिल सोनी भी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments