--पार्षद ने भवानी एन्क्लेव में सुनी लोगों की समस्याएं
गुरुग्राम। निगम पार्षद ब्रह्म यादव ने कहा कि लोगों की मांग के अनुरूप सीवर लाइन डालने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। वे बुधवार को वार्ड 13 के अंतर्गत भवानी एन्क्लेव कॉलोनी गली नंबर 1बी में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान लोगों ने पार्षद को कॉलोनी की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिसका ब्रह्म यादव ने अधिकारियों से बात का मौके पर ही समाधान करवा दिया।
कॉलोनी में सीवर लाइन की समस्या के बारे में ब्रह्म यादव ने कहा कि लोगों की समस्या को देखते हुए अगले 15 दिनों में प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य का शुभारंभ कर दिया जाएगा। पार्षद ने बताया कि इससे पहले भी भवानी एन्क्लेव में गली नंबर 1 में पक्की सड़क, गली नंबर 3 में पानी, सीवर की लाइन और पक्की सड़क तथा गली नंबर 6 में पक्की सड़क का कार्य किए गए है। उन्होंने कहा कि वार्ड में विकास कार्यों की कोई कमी रहने दी जाएगी।
इस अवसर पर हरिओम पंडित, सूरज देव, भीम सिंह, मोतीलाल, रामावतार यादव, हरि गोपाल, विनोद बसई, शैलेष, छोटेलाल, राजेश सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments