छात्राओं ने किया प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन

 छात्राओं ने किया प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन

गुरुग्राम :28 सितंबर 2022


भाजपा जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव ने बताया कि जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े के निमित भाजपा कार्यालय गुरु कमल पर लगी प्रदर्शनी को आज गर्ल्स कॉलेज सेक्टर 14 की छात्राओं ने अवलोकन किया। कार्यालय पहुंचने पर ज़िला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने सभी छात्राओं का स्वागत किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष  कक्कड़ ने कहा कि आज हमारे देश की बेटियां हर मुकाम पर सफलता प्राप्त कर रही है उनकी सफलता से आज कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं रहा है चाहे वह राजनीतिक क्षेत्र हो खेलो का क्षेत्र, अंतरिक्ष ही क्यों ना हो। देश की उन्नति और विकास में बेटियां अपना पूर्ण योगदान दे रही है इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल रमेश गर्ग व छात्राओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा की धरती से


ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की उन्होंने बेटियों के मान- सम्मान को  बढ़ाने का काम किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना लड़कियों के जन्म, शिक्षा और कल्याण को सुनिश्चित करती है हम सभी प्रधानमंत्री मोदी जी का  आभार और धन्यवाद किया है और साथ ही जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़  का धन्यवाद किया की हमें मोदी जी के जीवन वृत्त पर लगी प्रदर्शनी देखने का अवसर प्रदान किया। 



इसी कड़ी में गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष जे.एन मंगला, मानेसर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन यादव, कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल, सेक्टर 37 इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक मेनी के साथ प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री मोदी के जीवन वृत्त पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो मेक इन इंडिया का जो नारा दिया है वह देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा । साथ में औद्योगिक क्षेत्रों में भी उन्नति होगी। मोदी सरकार ने भारत में व्यवसाय करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं कई नियमों एवं प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है वह साथ ही कई वस्तुओं को लाइसेंस की जरूरतों से हटाया गया है कुछ प्रमुख क्षेत्रों को अब प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए खोल दिया गया है हम सभी उनका धन्यवाद करते हैं इस दौरान जिला महामंत्री मनीष गाडौली, महेश यादव कार्टरपुरी, उपाध्यक्ष राजेश अरोड़ा, ज्योति डेंबला, हरबीर अधाना, मीडिया प्रमुख अजीत यादव, रामवीर भाटी, कार्यालय मंत्री यादराम जोया (पार्षद) निधि कोटिया, अलका सचदेवा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments