वाह योगी सरकार नगरपालिका अस्थायी गौ आश्रय स्थल गौवंश को डंप कर रही
बागपत:-उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के कस्बा खेकड़ा तहसील खेकड़ा थाना खेकड़ा का एक बेहद घिनौना मामला सामने आया है।जहाँ योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे नगरपालिका अस्थायी गौ आश्रय स्थल वाले कर्मी न जाने किसके कहने पर डंपिंग ग्राउंड में कूड़े के ढेर में कूड़े के माफ़िक़ फेंक रहे हैं। गौवंशों को कूड़े में डालने वाले कर्मियों की मानवता मर चुकी है। हिन्दू धर्म के लोगो मे इसको लेकर नगर में काफ़ी रोष व्याप्त है। उधर विपक्ष योगी सरकार को कोश रहा है। गौवंशो को डंप करने के दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी इसमे ठगे से महसूस कर रहे हैं एवं बहुत लज्जित हो रहे हैं।
0 Comments