बागपत:- जिला बार एसोसिएशन बागपत के अध्यक्ष संजय कुमार तोमर के नेतृत्व में आज दिनांक 06/09/2022 को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में श्रीमान मुख्य पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ,उत्तर प्रदेश परिमंडल
श्रीमान पोस्ट मास्टर जनरल, बरेली, क्षेत्र तथा श्रीमान वरिष्ठ डाक अधीक्षक महोदय, मेरठ मण्डल से ज्ञापन देकर कचहरी परिसर स्थित बी.ओ. को एस. ओ. में परिवर्तित करने का अनुरोध किया गया। जिस पर श्रीमान पोस्ट मास्टर जनरल महोदय, उत्तर प्रदेश ने आदेश जारी कर दिए हैं और श्रीमान वरिष्ठ डाक अधीक्षक, मेरठ मण्डल को विस्तृत रिपोर्ट उपडाकघर खोलते हुए माँगी है।
तीन पद पोस्टमैन, पोस्टल सहायक , बी.पी.एम. स्वीकृत किए गए हैं।
कम्प्यूटर डाक बुकिंग एवं डाकघर की सभी सेवाएं उपलब्ध होगीं। थोड़ा जगह की और माँग की गई है।
इसके अलावा बागपत को डिवीजन बनाते हुए वरिष्ठ डाक अधीक्षक पद भी स्वीकृत कर दिया गया है।यदि जिला बार एशोसिएशन जगह देगी तो किराया भी मिलेगा।
अधिवक्तागणों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए मा. अध्यक्ष महोदय एवं अधिवक्तागणों द्वारा अपना अमूल्य समय योगदान दिया गया हार्दिक आभार
भेंट करने वालों में श्री चाँदवीर राणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष,करूण कुमार भेदा,मनीष विश्वकर्मा,आरटीआई एक्टिविस्ट पवन तिवारी एड०, हर्ष शर्मा( एग्जीक्यूटिव मेम्बर)आदि मौजूद थे।
अध्यक्ष संजय तोमर ने समस्त अधिवक्तागणों को हार्दिक बधाई, साभार हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
0 Comments