गुरुग्राम जिले में धूमधाम से मनाई जायेगी ताऊ देवीलाल जयंती: रिशीराज राणा

गुरुग्राम जिले में धूमधाम से मनाई जायेगी ताऊ देवीलाल जयंती: रिशीराज राणा



ताऊ देवीलाल की 109 वीं जयंती पर जजपा गुरुग्राम द्वारा आयोजित किए जायंगे विभिन्न कार्य


गुरुग्राम, 22 सितंबर: ताऊ देवीलाल की 109 वीं जयंती गुरुग्राम जिले में बड़ी धूमधाम से मनाई जायेगी, जजपा गुरुग्राम द्वारा जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिसकी रूप रेखा बनाने के लिए आज जजपा गुरुग्राम के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखें। जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी साथियों से विचार विमर्श करने के उपरांत निर्णय लिया गया है कि जिले में 4 स्थानों पर ताऊ देवीलाल की प्रतिमा स्थित हैं सभी जगहों पर कार्यकर्ता प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत पूजा अर्चना करेंगे, 109 किलों लड्डू सभी जगहों पर वितरित किए जायंगे, 109 पौधें लगाएं जायंगे, 109 किलो गुड़ व 109 मण हरा चारा गऊशाला में गौमाता को खिलाया जायेगा इसके अलावा भी विभिन्न जगहों पर सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर जगत ताऊ देवीलाल को याद कर उनको नमन किया जायेगा। 

ताऊ के 109 वें जन्मदिन के अवसर पर जननायक जनता पार्टी द्वारा समस्त हरियाणा में 25 सितंबर से 9 दिसंबर पार्टी स्थापना दिवस तक 109 लाइब्रेरी बनाई जायेगी इसी के तहत 25 सितंबर शाम 5 बजे जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला व राज्यमंत्री अनूप धानक सेक्टर 61 में राजेश पायलट चौक पर स्थित गुर्जर भवन में आधुनिक लाइब्रेरी का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रचार सचिव व प्रवक्ता दलबीर धनखड, प्रदेश कोषाध्यक्ष सतबीर लाकड़ा, प्रदेश सचिव अतर सिंग रुहिल, प्रदेश सह सचिव सुरेंद्र ठाकरान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शमशेर डागर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश सहरावत, इंद्र सिंह गोदारा, विद्या सागर, दीपचंद चैयरमैन, विनय गुप्ता, विभा पांडेय, रामनिवास फोजी, मनोज कुमार, सतबीर तंवर, कृष्ण गाडौली, सुरेंदर गुलिया, नरेश यादव, नरेंद्र दहिया, सतीश राघव, रतन शर्मा, अख्तर अली, राजेश बलेवा, रविंदर कटारिया, मनोज बंधवाड़ी, साहब सिंह सोलंकी, रामनिवास राव, श्योचंद सरपंच, दीपक यादव, रति, समुंदर, दरयाव सिंह, प्रेम सिंह, प्रमोद, कुलदीप गढ़ी, वीरेश हंस, धर्मपाल हंस, अंकित, मंजीत लोकरी, महिपाल खटाना, गुरप्रीत, रोहित मोर, सोनू सहरावत, सेवा सिंह सिंधु, पवन, सतपाल पंडित, रामफल सिंह, राहुल राघव सहित अनेक कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments