राष्ट्रीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम के प्रांगण में विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष में डीजीटी भारत सरकार और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार दीक्षांत समारोह का आयोजन बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया l संस्थान के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डेंसो हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम के एमडी श्री मौसातो कितामाय उपस्थित हुए। उनके आगमन पर उनका तिलक एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा ,अर्चना एवं हवन के साथ की गई l कार्यक्रम में समारोह के मुख्य अतिथि श्री मौसातो कितामाय, प्रबंधन निर्देशक, श्री पुष्पेंद्र दहिया, वाइस प्रेसिडेंट एवं श्री अमित मलिक, सीनियर मैनेजर, डेंसो हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड, गुरुग्राम तथा श्री दीपक मेनी, प्रदेश महासचिव ,फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री , लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन गुरुग्राम के अध्यक्ष एडवोकेट आर एल शर्मा, श्री रवीन जैन, वाइस प्रेसिडेंट ,फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री ,गुरुग्राम, श्री राजेंद्र सैनी, एग्जीक्यूटिव मेंबर ,एफआइआई ने भाग लिया l तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा संस्थान प्रांगण में स्थापित की गई मां सरस्वती की मूर्ति का अनावरण व दीप प्रज्वलित कर अन्य सभी गणमान्य अतिथियों के साथ मां सरस्वती की वंदना की l आईटीआई प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को संस्थान में छात्र-छात्राओं के औद्योगिक प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध विभिन्न व्यवसायओं की वर्कशॉप जिसमें वेल्डर, ऑटो, बॉडी पेंटिंग, r&ac व्यवसाय की वर्कशॉप मुख्य हैं का भी निरीक्षण कराया गया l दीक्षांत समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं स्टाफ के सदस्य द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य सभी गणमान्य अतिथियों के समारोह आयोजन स्थल पर पहुंचने पर उनका जोरदार करतल ध्वनियों से स्वागत किया गया l इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य जयदीप कादयान द्वारा मुख्य अतिथि व सभी आमंत्रित अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत एवं आदर सत्कार किया गया l राजकीय मॉडल ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम के प्रिंसिपल जयदीप कादयान ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय मे आईटीआई स्किक कर्मचारियों की पौधशाला है यह पर लगभग 30 ट्रेड में छात्रों को दक्ष किया जाता है जो कि देश के ओधोगिक विकास में अपनी महती भूमिका निभाते है। फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी ने कहा कि संस्थान में छात्रों को आधुनिक मशीनों पर कार्य सिखाया जाए ताकि वे आज के समय मे प्रतिस्पर्धा में खड़े हो सके।
डेंसो हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम के वाईस प्रेसिडेंट पुष्पेंद्र दहिया ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी संस्था आईटीआई में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही आने देंगे। उन्होंने विजेता छात्रों को कहा कि वे अपनी मंजिल को पहचान करके लक्ष्य को साधे। संस्थान की छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया l मुख्य अतिथि द्वारा द्वारा अपने संबोधन में संस्थान के प्रत्येक व्यवसाय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं सहित सभी पास आउट प्रशिक्षुओं को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ अपना आशीर्वाद प्रदान किया। संस्थान के प्रिंसिपल ने सभी अतिथियों तथा छात्र-छात्राओं के माता-पिता ,अभिभावकों के इस शुभ अवसर पर संस्थान में पधारने पर आभार भी व्यक्त किया l उनके द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी की तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने में उनके अथक प्रयासों की सराहना करते हुए हरियाणा सरकार द्वारा इस कड़ी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में वर्ष 2018 से प्रशिक्षणार्थियों के हित में दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली की शुरुआत करने से उनके लाभान्वित होने पर सरकार के इस निर्णय की भी सराहना की l प्रधानाचार्य द्वारा संस्थान की प्रगति रिपोर्ट सहित प्रशिक्षण के अतिरिक्त संस्थान में चल रही अन्य गतिविधियों पर भी सब का ध्यान आकर्षित किया गया तथा मुख्य अतिथि एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों से आए सभी प्रतिनिधियों से इस संस्थान में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण में सुधार हेतु उनके लिए नवीनतम टेक्नोलॉजी युक्त मशीनरी, उपकरण व जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने हेतु संस्थान का सहयोग/ योगदान करने की भी अपील की ।
मुख्य अतिथि द्वारा इस संस्थान व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला के विभिन्न व्यवसायों की अंतिम परीक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों के अतिरिक्त इस शैक्षणिक सत्र में पास हुए सभी छात्र छात्राओं का प्रमाण पत्र एवं समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी पास हुए छात्र-छात्राओं को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी l मुख्य अतिथि ने संस्थान में आयोजित विश्वकर्मा पूजन सरस्वती वंदना एवं दीक्षांत समारोह में आने पर हर्ष की अनुभूति होने का इजहार किया और सभी पास आउट छात्र छात्राओं को डेंसो हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ने का आह्वान किया l इनके अतिरिक्त प्रधानाचार्य के अनुरोध पर श्री पुष्पेंद्र दहिया ने डेंसो हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संस्थान के छात्र-छात्राओं के लिए जैपनीज भाषा के ट्रेनर की व्यवस्था किए जाने का भी आश्वासन दिया l पुष्पेंद्र दहिया एवं दीपक मैनी द्वारा भी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभाशीष प्रदान करते हुए उन्हें लगातार अपनी तकनीकी शिक्षा को उन्नत करते हुए मेहनत के बल पर सफलता की नई ऊंचाइयों छूने हेतु हमेशा प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित एवं उनका मार्गदर्शन किया l
संस्थान के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि एवं सभी अन्य आमंत्रित गणमान्य अतिथियों को इस अवसर पर स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके दीक्षांत समारोह में उपस्थित होने पर उनका एवं छात्र छात्राओं के माता-पिता अभिभावकों का आभार प्रकट किया l
अंत में संस्थान के कार्यवाहक उप प्रधानाचार्य बृजेश कुमार द्वारा मुख्य अतिथि आमंत्रित सभी गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों का संस्थान में आयोजित किए गए दीक्षांत समारोह में उनके उपस्थित होने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए दीक्षांत समारोह समाप्ति की घोषणा की l
0 Comments