चिकित्सकों ने किया प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन
गुरुग्राम 20 सितंबर 2022
भाजपा जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव ने बताया कि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में चिकित्सा से जुड़े प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। भाजपा कार्यालय पहुंचने पर जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जनसेवा के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं
और इन सेवा के कार्यों को भाजपा का प्रत्येक सदस्य आमजन के सहयोग से आगे बढ़ रहा है चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ हनीश बजाज व अन्य चिकित्सकों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आयुष्मान भारत योजना, जन औषधि केंद्र, वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान मुफ्त कोविड टीकाकरण अभियान, जैसी जनहित की योजनाओं की सभी चिकित्सा क्षेत्र में जुड़े चिकित्सकों ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। भाजपा कार्यालय पहुंचने पर मिले सम्मान की सभी चिकित्सकों ने सराहना की और धन्यवाद प्रकट किया। इस दौरान जिला महामंत्री मनीष गाडोली, जिला उपाध्यक्ष ज्योति डेमला, राजेश अरोड़ा, रामवीर भाटी, यादराम जोया, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ हनीश बजाज, डॉ एमपीएस वर्मा, डॉ परमेश्वर अरोड़ा, डॉ विशाल कपूर, डॉ सुरेश वशिष्ठ, डॉ सवेता जैन, डॉ हरिओम बिष्ट, डॉ विनीता यादव, डॉ अशोक कटारिया, डॉ विजय कपूर, डॉ संदीप, डॉ सुनील यादव, डॉ अभिषेक गोयल, डॉ विजय प्रताप, डॉ आनंद, डॉ सर्वोत्तम, डॉ सुधाकर मोहन, डॉ राकेश ,सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे।
0 Comments