गुरुग्राम 4 सितंबर 2022
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव आज भाजपा जिला कार्यालय कमल सेक्टर 30 पर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। कार्यालय पहुंचने पर जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया साथ ही उनके समय के पुराने अनुभव सांझा किए। केंद्र मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुग्राम से जुड़ी अपनी पुरानी यादें साझा की और बताया कि 1992 में गुरुग्राम के जब वह युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे तब के गुरुग्राम में और अब के गुरुग्राम मैं काफी कुछ बदल गया है लेकिन यहां आने पर वही स्नेहा, प्यार और अपनापन मिलता है जैसे मन को बड़ी संतुष्टि मिलती है उन्होंने कार्यकर्ताओं की मन की बात भी जाने साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं पर्यावरण मंत्री होने के नाते आप सभी से आह्वान और निवेदन करूंगा कि गुरुग्राम से शहर जिस तेजी से विश्व के मानचित्र पर बढ़ रहा है उसकी वजह से शहर का पोलूशन स्तर बढ़ जाता है इसको ध्यान में रखते हुए हम सभी को अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं और उनका ध्यान भी रखें जिससे शहर के पोलूशन को आने वाले समय में कम करने में सहायता भी मिलेगी।
ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को अपने गांव में जल संरक्षण के लिए बने हुए तालाबों की साफ सफाई उसके आसपास पेड़ पौधे लगाने की अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए आगे बढ़ कर काम करें। इस दौरान प्रदेश कार्यालय सचिव सुनील कोहली, मेयर मधु आजाद,जिला महामंत्री मनीष गाडोली, महेश यादव कार्टरपुरी, स्थानीय निकाय के प्रदेश सह संयोजक अनिल यादव, सभी जिला उपाध्यक्ष, जिला सचिव, निगम पार्षद, सभी मोर्चा की टीम, सभी विभाग एवं प्रकोष्ठ की टीम के सभी पदाधिकारियों उपस्थित रहे।
0 Comments