वैष्णव दूसरी बार राष्ट्रीय महासचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित




केकड़ी । अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा के चुनाव अजमेर छात्रावास में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए जिसमें केकड़ी निवासी बिरदीचन्द वैष्णव दूसरी बार राष्ट्रीय महासचिव के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। 


केकड़ी निवासी वैष्णव के इस निर्वाचन पर ओमप्रकाश वैष्णव, बजरंगदास वैष्णव, गोपाललाल, भैरुदास, महावीर प्रसाद, कैलाशचन्द, कृष्णगोपाल, नारायण लाल, नटवरदास, जगदीशदास, संजय कुमार, अनिल कुमार, परमेश्वर टीलावत आदि ने हर्ष व्यक्त कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 



इसी प्रकार राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर श्यामसुंदर नरहरियानंदी हरिद्वार एवं राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष उत्तम वैष्णव चित्तौड़गढ़ का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ। 


यह आम चुनाव महासभा के संरक्षक रामनिवास वैष्णव के सानिध्य में चुनाव अधिकारी सत्यनारायण अग्रावत द्वारा सम्पन्न कराए गए। 


आम चुनाव से पूर्व महासभा की ओर से छात्रसंघ चुनाव में विभिन्न महाविद्यालयों से निर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों एवं सेवानिवृत्त कार्मिकों का भी सम्मान किया गया।

Post a Comment

0 Comments