जादूगर संग सेल्फी के लिए उमड़ रही भीड़, सोशल मीडिया पर छाए जादूगर सिकंदर
गुरुग्राम। शहर के सैक्टर 14 ओल्ड दिल्ली रोड स्थित तिब्बती मार्केट, राजपूत वाटिका इन दिनो शहर वासियों के लिए मनोरंजन का मुख्य आकर्षण बन गया है और टीवी, सिनेमा से ऊब चुके लोग अब लाइव मैजिक शो का सपरिवार आनंद लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन एडवांस टिकट बुक करा रहे है,इतना ही नहीं जादूगर सिकंदर संग लिए गए दर्शको की सेल्फी सोशल मीडिया पर छा गया है।
रोजाना रहस्य रोमांच थ्रिल एक्शन के साथ डांस म्यूजिक और हास्य से भरे विश्व स्तरीय लाइव मैजिक शो में एक से बढ़ कर एक हतप्रभ और आनंदित कर देने वाले जादुई करतब के लोग दीवाने हो गए हैं और सुपर स्टार शोमैन जादूगर सिकंदर के संग सेल्फी के लिए शो के बाद मंच पर काफी देर तक भीड़ देखी जा रही है।
लोग अपने जीवन में घुले जादुई आनंद और मिठास को तस्वीरों में न सिर्फ सहेज रहे हैं,बल्कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप्स में भी खूब शेयर कर रहे हैं। गुरुग्राम की सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड जादूगर सिकंदर कर रहे हैं।
जादूगर सिकंदर भी अपने दर्शको का पूरा सम्मान करते हुए अधिक से अधिक दर्शको से शो के बाद मंच पर ही मिलते हैं, शो के बारे में बाते करते हैं और फोटो भी खिंचवाते हैं।इसके अलावा हॉल के अंदर कई सेल्फी प्वाइंट भी बने हुए है और वहां भी फोटो सेल्फी लेने वाले दर्शक खूब फोटो क्लिक कर रहे।
शो के संयोजक विपीन जायसवाल और प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार और रविवार को तीन तीन शो प्रस्तुत किए जायेंगे जो 1 बजे,4 बजे और 7 बजे से होगा। टिकट हॉल के बाहर बने टिकट कांउटर से या ऑनलाइन www.jadugarsikandar.com से आसानी से लिया जा सकता है। एडवांस में भी टिकट बुक कराया जा सकता है.
0 Comments