हिमेश आर्टिस्ट ने किया सम्मानित मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम हीरा अमित रोहिल्ला फाउंडर और समाज सेवक
हुनर तो सबमें होता है फर्क सिर्फ़ इतना आता है, किसी का छिप जाता है तो किसी का छप जाता हैं....
गुरुग्राम : टीम अजेयभारत
वाटिका इंडिया नेक्स्ट सेक्टर 82 गुरुग्राम हरियाणा में एक यादगार पहला नवरात्र रहा एक युवा कलाकार हिमेश ने हीरा अमित रोहिल्ला के घर पर आकर अतुल्य चित्र बना कर सरप्राईज दिया ऐसा लगा माता रानी ने आशीर्वाद दिया कलाकार हिमेश चौहान आर्ट को हीरा अमित रोहिल्ला ने बधाई दी और कहा मेरा ट्रस्ट हमेशा हिमेश के साथ मिलकर कार्य करेगा अमित की आदरणीय मां हीरा बहन जी ने हिमेश को प्रसाद दिया आशीर्वाद दिया
29 सितंबर 2005 को गुरुग्राम हरियाणा में जन्मे हिमेश को यह कला स्व-सिखाया है वह शुरुआती कलाकार है। वह सूरज स्कूल सेक्टर-75 गुरुग्राम, 11वीं कक्षा का छात्र है। उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत चाक माइक्रो स्कल्पचर क्राफ्टिंग से की। उन्होंने समूह कला प्रदर्शनी में भाग लिया
- आर्टनेट ग्रुप आर्ट के साथ गुड़गांव में ललित कला अकादमी की प्रदर्शनी।
- रंगसाज़ 2, राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय और हस्तकला अकादमी, दिल्ली में।
उन्हें लगता है कि कला कलाकारों और कला प्रेमियों के लिए ध्यान का सबसे अच्छा रूप है। वह माइथोलॉजी आर्ट एंड पेंटिंग पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने स्कूल में 3 आर्ट शो भी किए। उन्होंने 3 साल पहले अपनी यात्रा शुरू की थी।
बहुत अच्छा लगा और बधाई अमित रोहिल्ला ने कहा और+ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही राष्ट्र मुहिम ने हिमेश को मिट्टी के रत्न अवार्ड 2022 से सम्मानित किया और ट्रस्ट की तरफ से हमेशा सपोर्ट मिलेगा और उसके टैलेंट को नया प्लेटफॉर्म भी दिया राष्ट्र मुहिम मिट्टी की खुशबू में शामिल करके
0 Comments