आम आदमी पार्टी गुरूग्राम ने विस्तार करते हुए खोला पटौदी में नया आफिस
पटौदी 6 सितम्बर
आम आदमी पार्टी ने सोहन विधानसभा के बाद आज पाटोदी विधानसभा में तहसील के सामने आम आदमी पार्टी ने विधिवत रूप से अपने कार्यालय खोला ,आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री पंकज गुप्ता जी ने इस कार्यालय का उद्घाटन किया इनके साथ जिला अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व एमएलए पटौदी रामवीर, साउथ जोन के अध्यक्ष बीरू सरपंच, पूर्व प्रत्याशी सुखबीर तवर, संगठन मंत्री सुरेंद्र शेरपुर, नैनवाल साहब, बॉबी भाई,
गुरुग्राम वार्ड संयोजक पूर्व पार्षद राजीव यादव, संयोजक हरि सिंह चौहान संयोजक परवीन शर्मा राजबाला, डॉक्टर सारिका वर्मा नितिन कुमार, तेजिंदर सैनी, वेद रामपुरा, महेश कटारिया, धर्मेंद्र भारद्वाज , कृष्ण शर्मा, मनीष मक्कड़ के साथ बहुत से गणमान्य व्यक्ति , पदाधिकारी, गुड़गांव व पटौदी के मौजूद रहे
आज पटौदी कार्यालय में मुहूर्त करने के बाद आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव ने बोलते हुए कहा जल्दी जिला पार्षद और पंचायतों के चुनाव होने वाले हैं जल्दी से जल्दी अपने कैंडिडेट को उतारने के लिए अपनी टीम मजबूत करने के आदेश दिए।
पटौदी जिला अध्यक्ष विजय यादव जी ने संगठन मंत्री सुरेंद्र शेरपुर और मुकेश चौधरी के साथ मिलकर फरीदपुर गांव के सैंकड़ों महिलायों और ग्रामवासियों को विधिवत रूप से राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता के समक्ष सभी को पार्टी में शामिल किया। उन सबको पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया और राष्ट्रीय सयोंजक अरविंद केजरीवाल की शिक्षा और स्वास्थ्य की नीतियों के बारे में बताया।
मुकेश डागर जिला अध्यक्ष गुरुग्राम ने बोलते हुए कहा कि सभी पुराने व नए साथियों का सम्मान किया जाएगा सभी को साथ लेकर आगे बढ़ा जाएगा सभी साथी टीम के रूप में काम करेंगे , जिला अध्यक्ष ने कहा जल्दी से जल्दी सभी साथियों को जिम्मेदारियां दी जाएंगी और चुनाव में जुट जाने के लिए कहा
0 Comments