स्कूली छात्र छात्राओं ने किया प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन

 ब्लू बेल्स ग्रुप ऑफ स्कूल व स्कॉलर प्राइड पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने किया प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन


गुरुग्राम: 30 सितंबर 2022


भाजपा जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव ने बताया कि ब्लू बेल्स ग्रुप ऑफ स्कूल सेक्टर 4 व सेक्टर 10 एवं स्कॉलर प्राइड पब्लिक स्कूल सेक्टर 5 के छात्र छात्राओं ने भाजपा कार्यालय गुरु कमल पर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। भाजपा कार्यालय पहुंचने पर जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने सभी बच्चों का स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान ज़िला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से परीक्षा के दौरान बच्चों से चर्चा करते हैं परीक्षा पर चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी उनमें आत्मविश्वास और सफलता के मंत्र देते हैं कि कैसे बच्चे को तनाव से बचना व एकाग्रता हासिल करनी चाहिए। शिक्षा नीति में पहले खेलकूद को अतिरिक्त गतिविधि माना जाता था लेकिन अब वह शिक्षा का हिस्सा है इससे खेलकूद को नई प्रतिष्ठा मिली है गार्गी कक्कड़ ने कहा की अलग-अलग परीक्षाओं के कारण होने वाली परेशानी से बचने के लिए बच्चे परीक्षा के लिए ना पढ़कर खुद को योग्य और शिक्षित बनाने के लिए पढ़ें, जैसे खिलाड़ी खेलों में पारंगत होता है 



इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री मोदी जैसा दूसरा कोई नहीं उनकी चाहे शिक्षा नीति , विदेश नीति , मेक इन इंडिया पॉलिसी, डिफेंस सेक्टर में देश को मजबूत बनाने को लेकर लगातार काम कर रहे हैं रूस यूक्रेन जैसे युद्ध में अपने भारत देश के बच्चों को व साथ ही अन्य देश के बच्चों को वहां से सुरक्षित निकाला। उसके लिए हम सभी बच्चे उनका धन्यवाद करते हैं प्रदर्शनी के अवलोकन के उपरांत उन्होंने जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ का धन्यवाद किया और कहा कि आपके सहयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन वृत्त को जानने का मौका मिला। इस दौरान स्कूलों के प्रबंधन के प्रदीप कुमार, अरविंद रावत, पूनम, अमित वर्मा, नीतू, गगन, नेहा, ज्योतिका, जिला महामंत्री मनीष गाडौली, महेश यादव कार्टरपुरी, राजेश अरोड़ा, मीडिया प्रमुख अजीत यादव, रविंदर यादव (पार्षद) यादराम जोया, जितेंद्र चौहान, निधि मल्होत्रा,विधु कालरा,पायल चौहान,नितिन मलिक, उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments