फरीदाबाद-गुरुग्राम के बीच जल्द चलेगी सिटी बस

 


-जीएमसीबीएल की सीईओ से नवीन गोयल ने मुलाकात कर दैनिक यात्रियों की समस्या बताई  

-सीईओ अंजू चौधरी ने जल्द ही बस चलाने का दिया आश्वासन  

गुरुग्राम। शाम के समय फरीदाबाद से गुरुग्राम आने के लिए दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी होती है। उस समय कोई बस सुविधा नहीं है। इसलिए यात्री निजी वाहनों में परेशानी झेलते हुए अपने घर पहुंचते हैं। यात्रियों की इस समस्या को लेकर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने जीएमडीए की अतिरिक्त सीईओ एवं गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड की सीईओ (अतिरिक्त कार्यभार) अंजू चौधरी को मांग पत्र सौंपा। 

नवीन गोयल ने सीईओ अंजू चौधरी को बताया कि फरीदाबाद से गुरुग्राम आने के लिए शाम के समय काफी दैनिक यात्री होते हैं। सरकारी तौर पर परिवहन की कोई सुविधा उस समय पर नहीं होने के कारण वे निजी वाहनों में परेशान होकर आते हैं। देर रात अपने घर पहुंचते हैं। सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों, विशेष तौर पर महिला शिक्षकों को सबसे अधिक परेशानी आती है। यह विषय उनकी सुरक्षा से भी जुड़ा है। इसलिए शाम को 6 बजे के करीब बस का संचालन शुरू किया जाए, ताकि सभी दैनिक यात्री जो शाम को गुरुग्राम आने के लिए परेशान होते हैं उन्हें सुविधा मिल सके।  

इस मांग पर सीईओ अंजू चौधरी ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर जल्द ही निर्णय लेकर शाम के समय फरीदाबाद से गुरुग्राम के लिए बस का संचालन शुरू किया जाएगा। नवीन गोयल ने उनका इस मांग पर सकारात्मकता दिखाने के लिए धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही इस रूट पर बस का संचालन शुरू हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments