शहीद यादगार मंच ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन; श्रीपाल शर्मा
गुरुग्राम: टीम अजेयभारत
शहीद यादगार मंच के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि आज भगत सिंह की 116 जयंती के अवसर पर मंच की तरफ से SDM रविंद्र यादव को पहले महापुरुषों की फोटो स्मृति चिह्न के रूप में देकर सम्मानित किया फिर ज्ञापन सौंपा गया! ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन व सरकार से मांग की गई की गुरुग्राम शहर के चौक, चौराहों, पार्कों में शहीदों व महापुरुषों की फोटो (स्टेचू) लगाई जाए जैसे स्वतंत्रता सेनानी भवन मै नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विशाल प्रतिमा लगे, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक, लाला लाजपत राय, मुंशी प्रेमचंद, स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुषों की फोटो शहर में लगाई जाए!
जिनकी वजह से आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं और गुरुग्राम के चारों तरफ एंट्री गेट बनाए जाएं जिसमें गुरु द्रोणाचार्य की मूर्ति लगे! ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से श्री श्याम परिवार महासंघ के अध्यक्ष व भाजपा नेता मुकेश शर्मा मंच के प्रतिनिधि श्रीपाल शर्मा, पंकज पाठक, रामफल शर्मा, ओम चावला, विकास स्वामी, निरंजन लाल, उमेश शर्मा, एडवोकेट अक्षय वत्स, एडवोकेट लोकेंद्र सिंह, सोनू जांगड़ा, रमेश शर्मा, समाजसेवी महावीर यादव ,आरडब्ल्यूए प्रधान रोशन लाल, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति प्रधान कपूर सिंह दलाल, लेखराज राघव ,शीशपाल जांगू आदि दर्जनों लोग शामिल रहे! अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा नेआए हुए सभी लोगों से कहा कि आप लोगों ने इस ऐतिहासिक कार्य में
अपनी प्रेजेंस देकर महापुरुषों को याद किया इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद! और विशेष तौर से भाई मुकेश का बहुत धन्यवाद जो अपना कीमती समय निकालकर पहुंचे !
0 Comments