कॉलोनीवासियों द्वारा बांधी गई पगडी का सदा रखूंगा मान: ब्रहम यादव

 कॉलोनीवासियों द्वारा बांधी गई पगडी का सदा रखूंगा मान: ब्रहम यादव 



--सरस्वती एन्कलेव में कराए गए विकास कार्यो के लिए कॉलोनी वासियों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में लोगों ने पार्षद को दिया जीत का आशीर्वाद 


--रविवार देर सांय आयोजित अभिनंदन समारोह में कॉलोनी के बुजुर्गो ने पगडी बांधकर, मातृशक्ति ने चांदी का मुकुट पहनाकर किया भव्य स्वागत 


--युवाओं द्वारा भी भेंट की गई बालाजी महाराज की मूर्ति 


गुरूग्राम। वार्ड 13 के अंतर्गत सरस्वती एन्कलेव कॉलोनी में कराए गए विकास कार्यो को लेकर स्थानीय लोगों ने अपने चहेते पार्षद को सर आंखो पर बैठाया। रविवार देर सांय सरस्वती एन्कलेव वासियों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में ब्रहम यादव का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कॉलोनी के युवाओं द्वारा उन्हें कंधे पर बैठाकार मंच तक पुहंचाया गया। समारोह में कॉलोनी के बुजुर्गो ने ब्रहम यादव का जहां पगडी बांधकर तथा बडी माला से स्वागत किया। वहीं कॉलोनी की मातृशक्ति ने भी उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर विजयश्री का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर युवाओं ने भी पार्षद को बालाजी महाराज की मूर्ति भेंट की। 



इस अवसर पर अपने संबोधन में पार्षद ब्रहम यादव ने कहा कि कॉलोनी वासियों द्वारा पगडी बांधी गई पगडी का सदा मान रखूंगा। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि कॉलोनी के बुजुर्गो, माताओं, बहनों, युवाओं तथा मेरे हमउम्र साथियों ने आज मुझे जो सम्मान, प्यार और दुलार दिया है इसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। ब्रहम यादव ने कॉलोनीवासियों को विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में कॉलोनी का सेक्टर की तर्ज पर विकास करवाया जाएगा जहां समस्याओं के लिए कोई जगह नहीं होगी। 



--नहीं देखा ऐसा जनप्रतिनिधि


कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासी राम सिंह यादव, संजय जांगडा, पवन डांडा, गगन राम, संतोष देशवाल आदि ने बताया कि पहले सरस्वती एन्कलेव कॉलोनी में बिजली, पानी, सडक, सीवर जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव था। लेकिन पार्षद बनने के बाद ब्रहम यादव द्वारा कॉलोनी की समस्याओं का तेजी से समाधान कराया गया है और विकास का ये क्रम आज भी लगातार जारी है। कॉलोनीवासियांें की माने तो उन्होंने जनता के दुख, तकलीफों में खडा रहने वाला ब्रहम यादव जैसा जनप्रतिनिधि कोई ओर नहीं देखा जो बरसात के दिनों में कर्मचारियों के साथ मिलकर खुद ही पानी की निकासी कराता हो, कॉलोनी में आधी रात को भी कोई समस्या आ जाए तो मौके पर खडा रहता हो और जिसके अंदर जनसेवा का जज्बा कूट कूटकर भरा हो, ये सौभाग्य की बात है कि उन्हें ब्रहम यादव जैसा सच्चा जनसेवक मिला है। 



--ये रहे उपस्थित 


अभिनंदन समारोह में गांव कादीपुर से राजेश सरपंच, प्रकाश यादव,रामनिवास नम्बरदार, रमेश यादव, विजय यादव, हेतराम यादव, सेक्टर 10 आरडब्ल्यूए प्रधान धर्मबीर दलाल सरस्वती एन्क्लेव से भगवान सिंह यादव, राजवीर यादव, रामकरण यादव, शिव कुमार, श्रीकांत यादव, प्रेमचंद, सतपाल यादव, सुल्तान यादव, अशोक यादव, संतोष देवी, सविता यादव, आशा देवी, सरला देवी, मधु सैनी, सुनीता देवी, मंजू यादव, पिंकी शर्मा, राजबाला सहित सैकडों की संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments