राजू श्रीवास्तव के निधन पर जादूगर सिकंदर के शो में मौन श्रद्धांजलि
▪️ राजू श्रीवास्तव को याद कर मंच पर रोने लगे जादूगर सिकंदर
गुरुग्राम। कलाकर ही कलाकार के दर्द खुशी तमाम बातो को रूहानी रूप में महसूस करता है।गुरुग्राम सैक्टर १४ के राजपूत वाटिका में अजीब सा सुनापन शो में देखा गया ।शो जरूर हुए, हसीं गायब था। शो के दौरान मौन श्रद्धांजलि राजू श्रीवास्तव जी को दी गई।
जादूगर सिकंदर ने शो के दौरान बताया कि राजू उनके ही शहर के बदशाह थे, कानपुर क्या पूरे देश की आंखों में आज आशू है। ऐसा फनकार शायद ही कभी फिर मिले,राजू के बारे में उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा"न भूतो न भविष्यति।।"हम एक महा रत्न,एक हसीं का खजाना,एक महान हस्ती को खो दिए,,ऐसा अब कोई और नही आ सकता।। उनकी ठेठ देहाती संवाद गजोधर आदि को याद करते हुए जादूगर सिकंदर मंच पर ही रो पड़े।।
0 Comments