आज देश में 70 सालों में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी है, 70 सालों में सबसे ज़्यादा महंगाई है और आज देश नफरत की आग में झुलस रहा है, आपसी भाई-चारे और देश की एकता पर लगातार प्रहार किया जा रहा है।
हमने 'भारत जोड़ो' यात्रा एक मकसद से शुरू की है। वो मकसद है देश में बेरोज़गारी और महंगाई के प्रहार से लोगों को बचाना, अमन और शांति लाना, नफरत की राजनीति के खिलाफ आवाज़ उठाना।
जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ रही है, लोग हमारे साथ जुड़ रहे हैं, उनकी आंखों में एक उम्मीद नज़र आ रही है, वो हमसे कुछ कहना चाहते हैं। हम भी ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की बातें सुनने का प्रयास कर रहे हैं। मेरे लिए भी ये एक अनोखा अनुभव है, मैं और भी गहराई से उनकी पीड़ाएं समझ पा रहा हूं।
ये बच्चे जो मेरे साथ तिरंगा पकड़ कर थोड़ी-थोड़ी दूर चल रहे हैं, जो युवा हमारी यात्रा से जुड़ रहे हैं, जो महिलाएं हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहीं हैं, जो पुरुष हमारे कदम से कदम मिला रहे हैं, हम समझते हैं कि वो एक आशा के साथ हमसे जुड़ रहे हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम इनकी उम्मीदों पर खरा उतरें और देश के भविष्य को सुरक्षित करें।
कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को जोड़ कर रखा, हमने और आपने मिलकर अपने देश को कठिन से कठिन परिस्थितियों से निकाला है और मैं जानता हूं कि आज देश में जो हालात हैं, आप सब उससे अच्छी तरह से वाकिफ़ भी हैं और जल्द से जल्द इन समस्याओं से निजात भी पाना चाहते हैं। जिस तरह से आप सब 'भारत जोड़ो' यात्रा में साथ निभा रहे हैं, इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं, मुझे पूरी उम्मीद है कि हम मिलकर अपने प्यारे भारत को जोड़ेंगे।
0 Comments