कौशांबी पीएनसी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन

 कौशांबी पीएनसी कंपनी के खिलाफ  प्रदर्शन 


कौशांबी। सिराथू तहसील के सैनी कस्बे के दर्जनों लोगो ने पीएनसी कंपनी की मनमानी के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। शनिवार को लोगो ने कंपनी पर सैनी बस अड्डे का अस्तित्व ख़त्म किये जाने का आरोप लगाया। कस्बे के नागरिको ने हाइवे पुल के नीचे अंदर पास रोड बनायेजाने की मांग को लेकर तहसील में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। 


सिराथू नगर पंचायत से सटे सैनी कस्बे की आबादी करीब 8 हज़ार से अधिक लोगो की है। क़स्बा नेशनल हाइवे 2 के किनारे बसा है। जहाँ पर बस स्टाप लोगो के रोजगार का बड़ा जरिया साबित होता है। भाजपा की सरकार बनाने के बाद हाइवे अथॉर्टीज ने कस्बे से होकर गुजरने वाले मार्गो पर ओवर ब्रिज बनाने का काम शुरू करा दिया है। जिसके तहत सैनी में भी ओवर ब्रिज बनाने का काम तेज है। स्थानीय नागरिक भोला केसरवानी ने बताया ब्रिज बनाने के बाद से सबसे पहले तो सैनी बस अड्डे की उपयोगिता समाप्त हो जाएगी। जब गाड़िया सड़क के पुल  से होकर गुजर जाएगी तो उनके निवाले का संकट खड़ा हो जायेगा।  इसके अलावा


पुल निर्माण कराने वाली कंपनी ने पुल के नीचे अंडर पास रोड नहीं बनवा रही है।  जिससे उन्हें आने जाने में बड़ी मुश्किल सामने आने वाली है। 


क़स्बाइयो ने अंडर पास रोड बनाने के मामले की शिकायत अधिकारियों से की लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। जिससे नाराज़ होकर कस्बे के  दर्जनों की संख्या में लोगो ने जुलूस निकाल कर अपना विरोध जताया। नाराज़ लोगो ने तहसील पहुंचकर अपनी मांगो का ज्ञापन अधिकारियो को सौप अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। आरोप है कि अफसर जब तक अंडर पास रोड को स्वीकृत नहीं करायेगे वह धरना ख़त्म नहीं करेंगे।



Post a Comment

0 Comments