विश्वकर्मा जयंती पर हवन और यज्ञ का आयोजन कर निकली झांकी
रिपोर्ट:- सचिन त्यागी
बागपत जनपद के चांदीनगर क्षेत्र रटौल विधुत उपकेंद्र व निर्माधीन विश्वकर्मा मंदिर पर शनिवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती पर पूजा-अर्चना की गई और हवन का आयोजन किया गया। वही केहरका में भी ग्रामीणों के द्वारा झांकी निकली ।
रटौल विधुत उपकेंद पर अवर अभियंता यतेन्द्र भाटी ने विश्वकर्मा जयंती के मौकें पर हवन और यज्ञ का आयोजन कराया जहा कर्मचारियों के हित और सुरक्षा के लिए प्रार्थना की गयी। रटौल बस स्टैंड के निर्माधिन विश्वकर्मा मंदिर पर भी हवन व पूजन का का आयोजन का आयोजन किया गया। उधर केहरका में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने गांव में हवन कर ढोल बाजों के साथ पूरे गांव में झांकी निकाली। रोहताश विश्कर्मा ने बताया कि गांव में विश्वकर्मा की पूजा अर्चना हर वर्ग के लोग करते हैं। इस मौके पर सुभाष, लियाकत,भरत सिंह बाबूराम,रामनाथ पांचाल, गोपाल, भुरू पांचाल, भुल्ले पांचाल लालू, रोहतास विश्वकर्मा, विकास ,जगदीश छवि विश्वकर्मा आदि रहे।
0 Comments