जननायक जनता पार्टी का संगठन मज़बूत, निष्क्रिय लोग लगा रहे हैं पार्टी पर निराधार आरोप : रिशीराज राणा

जननायक जनता पार्टी का संगठन मज़बूत, निष्क्रिय लोग लगा रहे हैं पार्टी पर निराधार आरोप : रिशीराज राणा



गुरुग्राम, 14 सितंबर: गुरुग्राम जिले के हल्का पटौदी में जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन पी डब्लू डी रेस्ट हाऊस पटौदी में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर चैयरमैन मऊ की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे संगठन को मजबूत करने के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा आगामी पंचायत चुनावों को मजबूती से लड़ने के बारे में कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया गया।

प्रेस के साथियों द्वारा पूछे गए सवाल पर जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा ने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी पर निराधार आरोप लगाते हुए कुछ दिन पहले अपने त्याग पत्र दिए थे वो लोग पिछले लगभग 2 सालों से पार्टी की किसी भी गतिविधियों में सक्रिय नहीं थे, इन्होंने पिछले 2 सालों में ना ही पार्टी की किसी मीटिंग में हिस्सा लिया, पार्टी द्वारा चलाए गए सक्रिय सदस्य अभियान में हल्का प्रधान की कोई भागीदारी नहीं रही, पार्टी द्वारा चलाए गए प्राथमिक सदस्यता अभियान में भी हल्का प्रधान सहित इस सभी लोगों का कोई सहयोग नहीं रहा तथा पार्टी के प्रति इनका आचरण ठीक नहीं था जिसकी जानकारी पार्टी हाई कमान को लगते ही पार्टी ने इनको पद मुक्त करने का निर्णय ले लिया था   जैसे ही इन लोगों को इस बारे में भनक लगी इन्होंने पार्टी पर निराधार आरोप लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि आज की मीटिंग में ताऊ देवीलाल के समय के पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे  जो किसी कारण से पिछले काफी समय से सक्रिय नहीं थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव सूबे सिंह बोहरा, प्रदेश सह सचिव सुरेंदर ठाकरान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश सहरावत, हल्का अध्यक्ष बादशाहपुर ईस्ट नरेश यादव, एस सी सेल के जिला सयोंजक अमरनाथ जेई, बी सी सेल के जिला सयोंजक जितेंद्र जांगडा, युवा जिला सयोंजक कृष्ण गाडौली, पूर्व हल्का प्रधान राजेश बलेवा, पूर्व प्रत्याशी पटौदी दीपचंद चैयरमैन, राकेश पार्षद, जिला कार्यालय सचिव दीपक यादव, श्योचंद सरपंच, तारीफ कुंडू सरपंच, संदीप कुंडू, दीपक चौहान, डॉ गगनदीप, मनोज लोकरी, रामबीर लोकरी, प्रधान लोकरी, सन्नी कटारिया, दीपक राठी, बलराम नांदल, जयओम राठी, चंचल मऊ, पवन धनकोट, जिले सिंह, कृष्णपाल जनोला, भारत भूषण, राहुल चौहान, हितेश यादव, चरण यादव, सतबीर, सुरेंदर, राजिंदर सिंह, दिनेश चौहान, तेजपाल सिंह चौहान, अमन चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments