देश को नंबर वन बनाना ही शहीद भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल द्वारा लाॅन्च किये गये कार्यक्रम "मेक इंडिया नंबर वन" को पार्टी की गुड़गाँव इकाई ने नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जन जन तक पहुँचाना शुरू कर दिया है।और इन नुक्कड़ सभाओं को नाम दिया है, "आप का संवाद 'आप' के साथ"।
जिला अध्यक्ष मुकेश डागर जी के अनुसार, पार्टी के इस मिशन को सार्थक कर देश को नंबर एक की पायदान पर ले जाना ही शहीद-ए-आजम भगत सिंह को सच्ची श्रद्धाजंली है। उन्होने कहा, "भगत सिंह से आज के युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है। जिस तरीके की वीरता का परिचय भगत सिंह जी ने इतनी कम उम्र में दिया था वह आज भी एक बहुत बड़ी मिसाल है। भगत सिंह जो पीला रंग पहनते थे वह पीला रंग ऊर्जा का रंग है यही ऊर्जा आज देश के हर युवा में है। आज देश का हर युवा आम आदमी पार्टी से जुड़ना चाहता है।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी ने तमाम जगहों पर "आप का संवाद 'आप' के साथ" सभाओं के द्वारा शहीद भगत सिंह की तस्वीर पर फूल और माला चढ़ाई गई और वहां पर उनके वीरता का गुणगान किया गया। इस कार्य में पार्टी के ज़ोन संयोजकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही।
वार्ड 31 में एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी गई जिसका आयोजन संयोजक राजीव यादव जी ने किया। वहां पर 26 वार्ड की भावी प्रत्याशी और युवा नेत्री, प्रियदर्शिनी सिंह ने बोला "जब जब किसी भी देश में क्रांति आई है उसका आधार सदैैव ही युवा रहे हैं। आज भी भारत वर्ष में इसी क्रांति की आवश्यकता है क्योंकि भ्रष्टाचार अपनी जड़ों तक पहुँच चुका है और जनता में त्राहि त्राहि मची है। आज ऐसे युवाओं की जरूरत है जो भगत सिंह जी के रास्ते पर चलें और देश के लिए निछावर हो जाएं।"
इस अवसर पर गुरूग्राम में आम आदमी पार्टी नेत्री राजबाला शर्मा और प्रवीण शर्मा का जनता नें जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। सिलोखरा की समाज सेविका आम आदमी पार्टी नेत्री राजबाला शर्मा पार्टी की तरफ से गुड़गाँव में मेयर टिकट के लिए अपनी दावेदारी सुनिश्चित करने के लिए जन जन से संवाद कर रही हैं।
"आप का संवाद 'आप' के साथ" के अंतर्गत ही आम आदमी पार्टी की वार्ड नंबर एक से संभावित उम्मीदवार सपना सुनील शर्मा जी ने निहाल कॉलोनी न्यू पालम विहार में मोहल्ला सभा का आयोजन किया। जिसमें साउथ जोन के अध्यक्ष वीर सिंह सरपंच जी, जोन संयोजक सुरेंद्र सिंह तंवर और सैकड़ों महिलाएं शामिल रहीं। भगत सिंह जयंती के अवसर पर यहाँ सभी साथियों के साथ मिलकर केक काटा गया और सभी बच्चों में वितरित किया। साथ ही सभी महिलाओं नें आगे बढ़कर कंधे से कंधा मिलाकर आने वाले निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी को जिताने की बात कही। इस दौरान सपना शर्मा ने कहा कि महिलाएं ही हैं जो घर की गंदगी को झाडू से बाहर निकालती हैं। इसी प्रकार महिलाओं को आगे आकर, झाडू को हाथों में लेकर यानी कि झाडू का बटन दबाकर अपने समाज से गंदगी को दूर करना है और आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है। सभा में उपस्थित वीर सिंह जी ने लोगों को बताया कि अगर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो उनको किन-किन समस्याओं से निजात मिलेगा और कितने फायदे होंगे। उन्होंने लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से भी अवगत कराया।
0 Comments