-जादू के सम्मोहन जाल का असर,हर शो में शहर की विख्यात हस्तियां पहुंच रही।
गुरुग्राम। देश विदेश के बड़े बड़े रंगमंचों पर आठ हजार से भी ज्यादा शो पूरी गरिमा और उत्कृष्टता के साथ प्रस्तुत कर भारतीय जादूगरी को गौरवान्वित करने वाले जादूगर सिकंदर इन दिनो सैक्टर 14 के राजपूत वाटिका में रोज़ाना अपना इंद्रजालिक करतब दिखा रहे हैं.जादूगर सिकंदर ने यहां ऐसा जादुई सम्मोहन का ऐसा जाल फैला दिया है जिसकी गिरफ्त में अब शहर की चर्चित और लोकप्रिय हस्तियां भी शामिल हो गई है और हर शो में ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है।
आज के शो में सूफियाना टी और स्पाइस कम्पनी के मालिक और समाजसेवी अजय गोयल सपरिवार पहुंचे और जादू कला का भरपूर आनंद लिया। जादूगर सिकंदर और शो के संयोजक विपीन जायसवाल ने उन्हे शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में श्री गोयल ने कहा कि जादू तो बहुत देखा था पर इतना भव्य और मनमोहक पारिवारिक जादू शो उन्होंने आज पहली बार देखा।
आज के शो में जादूगर सिकंदर ने विज्ञान, सम्मोहन और कला पर आधारित कई करतब दिखाते हुए कहा कि जादू एक ऐसी कला है जिसमे निरंतर अभ्यास, एकाग्रता, गति और टाइमिंग का अहम रोल होता है। हम कलाकार लोग दर्शको के मस्तिष्क में जादू उत्तपन्न करने के लिए कठिन परिश्रम करते है तभी दर्शको में आनन्द की बरसात हम कर पाते है।
शो के संयोजक विपीन जायसवाल और प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह ने बताया की गुरुग्राम के दर्शको का भरपूर स्नेह सहयोग उन्हे मिल रहा है।
0 Comments