मानेसर को उपमंडल बनाने पर जजपा पदाधिकारियो, कार्यकर्ता व क्षेत्रवासियों ने उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला का किया धन्यवाद
गुरुग्राम, 9 सितंबर: मानेसर को उपमंडल का दर्जा देने पर आज क्षेत्रवासियों ने गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद किया। स्थानीय निवासियों ने उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उपमंडल बनने से क्षेत्र के लोगो मे खुशी का माहौल है अब उन्हें अपने उपमंडल संबंधित काम के लिए गुरुग्राम व पटौदी नहीं जाना होगा, संबंधित विभागों के अधिकारी मानेसर में बैठकर आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने का काम करेंगे, जिला अध्यक्ष ने जजपा गुरुग्राम की समस्त इकाई की तरफ से उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि मानेसर को उपमंडल का दर्जा देने से क्षेत्र की जनता सदा आपकी आभारी रहेंगी। आज हल्का अध्यक्ष बादशाहपुर ईस्ट नरेश यादव, एस सी सेल के जिला सयोंजक अमरनाथ जेई, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला सयोंजक रामनिवास फोजी, व्यापार सेल के जिला सयोंजक मनोज कुमार, जिला उपाध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी पटौदी दीपचंद चैयरमैन, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष साहब सिंह सोलंकी, जिला प्रधान महासचिव किरण कांडपाल, जिला कार्यालय सचिव दीपक यादव, कार्यालय सह सचिव रति, नरेश यादव टिकली, श्योचंद सरपंच शिकोहपुर, महासिंह सरपंच कांकरोला, वीरेंद्र ब्लॉक समिति मेंबर कांकरोला, कवंरलाल नखडोला, धीर सिंह मानेसर, हरि थानेदार, भूप यादव, ब्रह्म चेयरमैन, गुरुदत्त महाशय, सुंदरलाल, प्रेम सिंह सहरावत, अजय विनोद, तुषार यादव, कुलदीप गढ़ी, प्रमोद बच्चस, होशयार सिंह नम्बरदार, आशा जांगडा, ज्योति सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय निवासियों ने दिल्ली स्थित निवास स्थान पर उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
0 Comments