फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री और इंडिया थाई चैंबर ऑफ कॉमर्स की महत्वपूर्ण बैठक हुई

 फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री ने इंडिया थाई चैंबर ऑफ कॉमर्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑफ कम्युनिकेशन श्रीमती बीना होरा के साथ आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें भारत और थाईलैंड के बीच लघु उद्योगों के आयात और निर्यात की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने की प्राथमिकताओं और दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग पर भी चर्चा की गई।  


बैठक का आयोजन दोनों देशों के आपसी सहयोग से व्यापार और विकास के अवसर प्रदान करने और नए अवसर खोजने की कोशिश करने के लिए किया गया था। श्रीमती बीना होरा ने अपने संबोधन में बताया कि कई भारतीय कंपनियां थाईलैंड में विभिन्न आर्थिक गतिविधियों में संलग्न हैं, इन कंपनियों ने थाईलैंड में पर्यटन और होटल और रिटेल क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं उन्होंने भारतीय उद्योगपतियों को आमंत्रित किया की यदि वे थाईलैंड में अपना कोई यूनिट लगाते हैं तो वे थाईलैंड सरकार से बहुत सारी सुविधाएं उन्हें दिलवाने का प्रयास करेंगी ।



बैठक की अध्यक्षता एफआईआई के डॉयरेक्टर जनरल दीपक जैन ने की और बैठक में एफआईआई के हरियाणा प्रांत महासचिव दीपक मैनी, गुड़गांव के अध्यक्ष पीके. गुप्ता महासचिव डॉ. एस.पी. अग्रवाल, डॉ. वंदना ठाकरान, डॉ. द्रव्य जैन, उदितेंदु वर्मा, डॉ. शालेंद्र व्यास और संजीव अरोड़ा आदि ने अपने सुझाव और विचार सांझा किए ।

Post a Comment

0 Comments