गुरु की महिमा का जितना बखान किया जाए कम है। गुरु एक समाज की नीवं होता है : सुमित गुरुग्राम



गुरुग्राम : सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के संस्थापक सुमित गुरुग्राम ने ( गुरु दिवस ) के उपलक्ष में एक कविता के माध्यम से गुरु के लिए अपने विचार रखे और कहा गुरु संसार में सर्वश्रेष्ठ है सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी पिछले 7 वर्षों से गुरुग्राम जिले में बच्चों को आत्मरक्षा व नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ा रही है, साथ ही साथ बच्चों को देशभक्ति के लिए प्रेरित कर रही है 5 सितंबर को पूरे भारत देश में गुरु दिवस मनाया जा रहा है, सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के संस्थापक सुमित गुरुग्राम ने बच्चों को गुरु की भूमिका बताई और एक कविता के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया और कहा गुरु की महिमा का जितना बखान किया जाए कम है। 



गुरु एक समाज की नीवं होता है जिसके ऊपर सरे समाज की संरचना टिकी होती है। ऐसा भी कहा जाता है की गुरु भविष्य निर्माता होता है। कबीर जी ने भी गुरु की महिमा खूब गई है। इन्हीं सब से प्रभावित होकर हमने भी गुरु को समर्पित ‘ गुरु पर कविता लिखी है। सुमित गुरुग्राम ने अपने गुरुओं को गुणगान किया और कहा गुरु के बिना संसार में कोई भी व्यक्ति कामयाब नहीं होता हर कामयाबी के पीछे गुरु का हाथ होता है गुरु हमारी परछाई और हमारी आत्मा की तरह है जो कभी हमारा साथ नहीं छोड़ते गुरुओं का आशीर्वाद हम सब के लिए महत्वपूर्ण है जो हमेशा हमारा जीवन में मार्गदर्शक करते हैं

Post a Comment

0 Comments