श्रीदुर्गा रामलीला का पहला दिन: स्त्री वियोग में तड़पने के श्रापित हुए विष्णु

 ...जब स्त्री वियोग में तड़पने के श्रापित हुए विष्णु

-जैकबपुरा स्थित श्रीदुर्गा रामलीला का पहला दिन

-भारी बरसात के बीच बेहतर प्रबंधन के साथ शुरू की गई रामलीला

-बाबा प्रकाश पुरी जी महाराज के परम शिष्य रवि पुरी जी महाराज, गोपाल दास वधवा, पवन सचदेव, रोजी ने विधि-विधान से पूजा की



गुरुग्राम। यहां जैकबपुरा स्थित श्रीदुर्गा रामलीला की भव्य शुरुआत शनिवार से कर दी गई। शुरूआत के अवसर पर बाबा प्रकाश पुरी जी महाराज के परम शिष्य रवि पुरी जी महाराज, गोपाल दास वधवा, पवन सचदेव, रोजी ने विधि-विधान से पूजा करके रामलीला का श्रीगणेश किया। इसके बाद कलाकारों ने लीला का मंचन किया। 


इस अवसर पर कमेटी के चेयरमैन बनवारी लाल सैनी, प्रधान कपिल सलूजा, महासचिव अशोक प्रजापति और कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता , के. सी. नारंग, रामा ठाकुर, देविंदर जैन, मनोज प्रजापति, यशपाल, रमेश कालड़ा, निर्देशक अशोक, गोपाल समेत अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। श्रीदुर्गा रामलीला कमेटी के मीडिया प्रभारी राज सैनी बिसरवाल ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए रामलीला के मंच पर वाटर पु्रफ तैयार कराया गया। हालांकि इससे पहले मंच की सजावट हो चुकी थी, लेकिन बरसात आने के कारण एक दिन पहले तैयारियों में खलल पड़ा। इसके बाद वाटर प्रुफ कराने का निर्णय लिया गया। पहले दिन की निर्विघ्न पूर्ण हुई। 



रामलीला की शुरुआत नारद जी के तप से शुरू हुई। नारायण-नारायण के उच्चारण के साथ नारद जी (केसव जलिंदर) हिमालय पर्वत से गुजर रहे थे। वहां पर उन्होंने एक गुफा देखी। गुफा तो उन्हें अच्छी ही लगी, साथ में वहां नदी और वनों को देखकर भी वे हर्षित हुए और उन्होंने वहां तप करना शुरू कर दिया। नारद मुनि की इस तपस्या से देवराज इन्द्र भयभीत हो उठे कि कहीं देवर्षि नारद अपने तप के बल से इन्द्रपुरी को अपने अधिकार में न ले लें। लीला में नारद जी ने विष्णु जी से कहा कि तुमने मेरे साथ धोखा किया है। इसलिए मैं तुम्हें तीन श्राप देता हूं। पहला कि तुम मनुष्य के रूप में जन्म लोगो। दूसरा तुमने हमें स्त्री वियोग दिया, इसलिए तुम्हें भी स्त्री वियोग सहकर दुखी होना पड़ेगा और तीसरा श्राप यह कि जिस तरह हमें बंदर का रूप दिया है, इसलिए बंदर ही तुम्हारी सहायता करेंगें, यानी उनका सहारा लेना पड़ेगा। मीडिया प्रभारी राजकुमार सैनी ने बताया कि जो दर्शक ग्राउंड में नहीं आ पाए, उनको फेसबुक के माध्यम से लाइव दिखाया जा रहा है।




Post a Comment

0 Comments