बेटे के जन्म दिवस पर लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर



गुरुग्राम, टीम अजेयभारत: साइबर सिटी में लोग अपने जन्मदिवस पर शराब पार्टी करते हैं और बड़े-बड़े डिस्को में या फिर होटल में जाते हैं हजारों लाखों रुपए बर्बाद करते हैं वहीं शहर में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि अपने जन्मदिन पर इस तरह नहीं करके लोगों के परमार्थ कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं 



आइए हम आपको मिलाते हैं आज ब्लूमिंग डेल पब्लिक स्कूल सरस्वती एनक्लेव के चेयरमैन रविंद्र तंवर से उन्होंने इस बारे में बताया कि उनके स्कूल में एक निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया उनके बेटे के जन्म दिवस के अवसर पर चेयरमैन रविंद्र तंवर के बेटे मानव मुकुंद के जन्मदिन पर विद्यालय ब्लूमिंग डेल इंटरनेशनल स्कूल (सरस्वती एनक्लेव) गुरुग्राम में परमार्थ आई सेंटर एंड हॉस्पिटल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क नेत्र जांच, दंत जांच, खून की जांच का कैंप लगाया गया जिसमे करीब 350 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया,



पंकज गुप्ता (देवदूत फूड बैंक) की तरफ से सभी विद्यालय के बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को प्रसाद वितरण करवाया गया,  मानेसर मंडल से ममता जी ने विद्यालय की बच्चियों एवं महिलाओं को फ्री सेनेटरी पैड का वितरण किया आज के इस भव्य प्रोग्राम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का आशीष इंसा ,पंकज गुप्ता जी , ललित जी, सुंदर जी, ममता जी,चंदन जी ,जगबीर जांगड़ा जी, एवं समस्त डॉक्टर की टीम को स्कूल संचालिका रजनी तंवर जोकि खेड़की दौला बीजेपी मंडल की कोषाध्यक्ष भी है उनका धन्यवाद किया.




Post a Comment

0 Comments