सुखबीर हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने सुलझाया सुखबीर खटाना हत्याकांड। एक हत्यारा गिरफ्तार।
▪️दिनांक 01.09.2022 को पुलिस थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सुचना अग्रवाल धर्मशाला के सामने Raymond Showroom में एक व्यक्ति को गोली मारने व आर्वी अस्पताल में उसकी मौत हो जाने के सम्बंध में प्राप्त हुई।
▪️उपरोक्त सूचना पाकर पुलिस टीम आर्वी हॉस्पिटल, गुरुग्राम पहुँची जहां हॉस्पिटल में मृतक सुखबीर निवासी गाँव रिठोज, गुरुग्राम के बेटे अनुराग ने एक लिखित शिकायत दी कि इसके पिता सुखबीर सिंह एक राजनैतिक व्यक्ति थे जो पहले मार्किट कमेटी सोहना के उपप्रधान रह चुके है और अभी भी राजनीति में हल्का सोहना, गुरुग्राम में सक्रिय थे। दिनांक 01.09.2022 को इसके पिता/मृतक सुखबीर अपने चचेरे भाई राजेन्द्र पटवारी के साथ गुरुग्राम गुरुद्वारा रोड पर रेमन्ड के शोरुम में कपडे खरीदने आए थे, समय करीब 3.30 बजे राजेन्द्र ने इसको सूचना दी कि इसके पिता सुखबीर को 4-5 व्यक्तियों ने शोरुम के अन्दर ही गोली मार दी है। जिसे आर्वी हॉस्पिटल दाखिल कराया गया है। सूचना पाकर यह आर्वी हॉस्पिटल पहुचां, जहाँ पर इसने देखा कि इसके पिता के सिर व छाती पर कई गोलियां लगी हुई थी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। इसके पिता ने दो शादियां कर रखी थी और इसकी छोटी माँ के भाई चमन से इसके पिता के साथ सम्बन्ध ठीक नही थे, जिसके कारण चमन ने अपने अन्य साथियों ले साथ मिलकर इसके पिता की गोलियां मारकर हत्या कर दी। इस संबंध के सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️उपरोक्त अभियोग में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोली मारने की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान योगेश उर्फ सिल्लू (उम्र 22 वर्ष) राजस्थान के रूप में हुई।
▪️आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात कि उपरोक्त अभियोग में मृतक सुखबीर के साले चमन के साथ अच्छे सम्बन्ध नही थे और चमन सुखबीर (मृतक) के साथ रंजिश व द्वेष रखता था। चमन के कहने पर इसने (आरोपी योगेश) चमन तथा अन्य साथियों के साथ मिलकर चमन द्वारा उपलब्ध कराए हथियार से उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया था।
▪️आरोपी को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपी से अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए अभियोग में आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।
0 Comments