चौ०हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट ने जिला बार एसोसिएशन बागपत के महामंत्री व पूर्व महामंत्री का किया स्वागत

 चौ०हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट ने जिला बार एसोसिएशन बागपत के महामंत्री व पूर्व महामंत्री का किया स्वागत

दिनांक 5 सितंबर 2022 को बागपत न्यायालय परिसर में एडवोकेट रणवीर चौधरी खट्टा एवं उनके सहयोगी अधिवक्ताओं के द्वारा उनके चेंबर पर भव्य स्वागत किया गया।

समारोह में आये सभी बड़ों एवम युवा साथियों का आभार प्रकट किया

महामंत्री ने कहा मैं सभी युवा साथियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जिस जोश और उमंग के साथ आपने मुझे इस लायक बनाया है आपकी उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरूंगा एवं मेरी तरफ से आपको कभी भी निराशा नहीं मिलेगी ।

 एडवोकेट रणवीर चौधरी खट्टा जी द्वारा किए गए कार्यक्रम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, महामंत्री बनने के बाद पहली बार मुझे बार में इतना सम्मान दिया गया उसके लिए मैं आयोजकों का सदैव आभारी रहूँगा ।

  मेरे ज्येष्ठ अधिवक्ता बंधुओं एवं गुरुजनों द्वारा जो मुझे सर पर पगड़ी पहनाकर मेरा मान सम्मान बढ़ाया उस पगड़ी के मान सम्मान को कभी आंच नहीं आने दूंगा कभी गलत काम न करूंगा न होने दूँगा। 



Post a Comment

0 Comments