जब तक सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज नहीं बनता तब तक कुछ निजी अस्पतालों को लीज पर लेकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दे सरकार
गुड़गांव में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले को लेकर पंकज डावर ने सरकार से की मांग
डावर ने कहा दो दो लाखों रुपए में लोगों का बुखार उतार रहे छोटे-छोटे अस्पताल
गुड़गांव, 28 सितंबर
गुरुग्राम में स्वास्थ्य सेवाएं लेने में लोगों को अपनी जमा पूंजी खर्च करनी पड़ रही है, जिससे लोग काफी आहत हैं यह कहना है कांग्रेसी नेता पंकज डावर का, पंकज डावर बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर 10 स्थित सरकारी अस्पताल में स्वास्थ सुविधा देखने पहुंचे थे यहां उपचार के लिए पहुंचे लंबी-लंबी कतारों में खड़े लोगों से उन्होंने बात की और उन्हें देख हैरानी व्यक्त की, इस मौके पर मुख्य रूप से कुलदीप कटारिया, भारत मदान, जय सिंह हुड्डा, अमित कोचर, नरेश वशिष्ठ, धर्मेंद्र मिश्रा, सुरेश कुमार समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे,
पंकज डावर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद लोगों की रोजी रोटी पहले से ही छिन चुकी है, अब छोटी-छोटी बीमारियों पर भी लोगों की जेब काटी जा रही हैं, कारण यह है कि जिले में सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को नहीं मिल पा रही हैं, पिछले 8 सालों से सरकार जिले में अस्पताल निर्माण और मेडिकल कॉलेज निर्माण की बातें सिर्फ फाइलों में कर रही है, अब तक इस निर्माण की शुरुआत भी सरकार की ओर से नहीं हो पाई है, जिसके चलते लोग निजी अस्पतालों में अपनी जेब कटवाने को मजबूर हो रहे हैं, वहीं सरकार ने यह सब देखते हुए भी अपनी आंखें बंद कर रखी है,
पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम में डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही है, बुखार होते ही जैसे ही लोग अस्पताल जाते हैं, छोटे-छोटे अस्पताल उन्हें डेंगू बता कर भर्ती कर लेते हैं, यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि छोटे-छोटे अस्पताल लाखों रुपए का बिल बुखार उतारने में बना रहे हैं, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से अपील की है कि बुखार और वायरल बीमारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सबसे पहले तो एक क्राइटेरिया बनाए, जिसमें बुखार जैसी बीमारियों में अस्पताल एक निर्धारित राशि ही पीड़ित लोगों से ले सके, जिस तरह से कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए एक क्राइटेरिया फिक्स किया था, जिसके बाद लोगों को काफी राहत मिली थी, उसी तर्ज पर निजी अस्पतालों को भी मनमानी तरीके से बिल बनाने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग सख्त कदम उठाए,
पंकज डावर ने भाजपा सरकार से अपील की है कि सरकार गुरुग्राम में रह रहे 40 लाख से अधिक की आबादी की पीड़ा को समझें और जल्द से जल्द यहां अस्पताल निर्माण शुरू कराएं, यही नहीं सरकार कुछ निजी अस्पतालों को अडॉप्ट करके लोगों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य करें, जिससे लोगों को स्वास्थ सुविधाओं का लाभ मिल सके, उन्होंने कहा कि अस्पताल निर्माण जल्द शुरू नहीं हुआ तो इसके विरोध में कांग्रेस की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाकर इसकी डिमांड राष्ट्रपति महोदय से करने का काम करेंगे और हर हाल में गुरुग्राम के लोगों को सरकार से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाकर ही दम लेंगे,
सेक्टर 10 स्थित अस्पताल में लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं को देखने पहुंचे कांग्रेस नेता पंकज डावर
0 Comments