त्योहार की खुशियां बढ़ा दी जादूगर सिकंदर के शो ने।। हर घर में जादूगर के शो की चर्चा

त्योहार की खुशियां बढ़ा दी जादूगर सिकंदर के शो ने।। हर घर में जादूगर के शो की चर्चा।



गुरुग्राम।  ललित कला होती ही है रोकरंजन के लिए, मुस्कान, खुशियां और तनाव मुक्ति के लिए जो इस बार एक फेस्टिवल बोनांजा गुरुग्राम को मिला। जादूगर सिकंदर विशाल टीम महिला पुरुष कलाकर के टीम के साथ आकर मिलेनियम सिटी कहे जाने वाले वाले शहर को आनंदित कर रहे और अनेक समाजोपयोगी जनसंदेश दे रहे। जिन्हे विज्ञापन नही मिला वो भी तारीफ ही करेंगे। समाजिक सरोकार को समर्पित कार्यक्रम है।

विगत 8 सितंबर से यह शो हजारों हजार लोगो को नगर निगम, प्रदेश सरकार और राष्ट्र की सरकार की योजनाओं पर भले कम पर समाज के लिए मोदी सरकार की योजनाओं को बहुत ही प्रभावी जादुई तरीके से डायरेक्ट दर्शक को संप्रेषित कर रहा मनोरंजन के साथ।इसके बावजूद शो आयोजक को कठिन परिस्थिति से गुजरना पड़ा। बरसात का भी असर कुछ दिन झेलना पड़ा।

  दिल्ली से शो में पहुंचे कला जगत के समीक्षक पत्रकार लेखक मदन भारती के अनुसार यह उल्लेखनीय है कि जब भी देश में किसी चिड़िया जानवर की प्रजाति कम होने लगती,देश के तथाकथित शक्तिशाली समर्थ लोग चिल्लाते हैं। बिडांबना तो ये है की पत्थर के स्मारक खंडहरों तक पर अरबों रुपए खर्च किए जाते पुरातत्त्व संरक्षण के नाम पर।।पर परिणाम देश को पता है। 

दूसरी तरफ जादू, सर्कस, योग, एक्रोबेटिक, जिम्नास्टिक,नट की कला, कठपुतली,नौटकी,लोक संगीत  और देश की तमाम देशी कलाए कब्र में पाव लटकाएं पड़ी है।। है ना एशिया का नही दुनिया का पहला आश्चर्य? वो भी तब जब जादू कला का जन्म ही भारत देश को विश्व मानता है,घर में ये हाल।जहा कृष्ण भगवान को मायावी कहा गया।" दूसरी तरफ तरफ़ शो के संयोजक  विपीन जायसवाल ने बताया कि कला को संरक्षण हर हाल में चाहिए ही पर हम इतना विशाल भव्य शो गुरुग्राम को दे पाए ये मेरे लिए खुशी की बात है। डेली का भारी खर्च इतना ज्यादा है कि दुबारा कोई साहस नहीं कर पाएगा।शो सिर्फ पब्लिक के सपोर्ट से चल रहा है जिन्होंने दिल खोल के समर्थन दिया और बिना जुगाड लगाए टिकिट आनलाइन ऑफलाइन पहले खरीद कर फिर मिलते है हमारे कैंप ऑफिस जो सेक्टर 14 ओल्ड दिल्ली रोड, तिब्बती मार्केट, केंद्रीय विद्यालय के सामने राजपूत वाटिका में ही है शो ग्राउंड में ।

उन्होंने शहर वासियों , मीडिया, पुलिस,निगम,प्रशासन का भी आभार जताया। शो को दर्शको ने दिल से पसंद कर लिया है और हर शो में लोग भारत की अनुपम सांस्कृतिक विरासत जादूगर की कला को भरपूर समर्शन सहयोग दे रहे।आयोजक भी दर्शको की सुविधा का ध्यान रख रहे हैं। उधर जगत यानि कॉर्पोरेट्स,सोसाइटी क्लब्स रोटरी लाइंस क्लब स्कूल आदि के  लिए भी शो प्रबंधन ने कई रियायती ग्रुप बुकिंग योजनाएं शुरू कर दी है।कुछ योजनाएं स्पॉन्सर्स द्वारा भी दिए जा रहे है।ये जानकारी शो के संयोजक विपीन जायसवाल और सुभाष छाबड़ा ने दी।

Post a Comment

0 Comments