गुरुग्राम:टीम अजेयभारत :
आज सहज़शक्ति फ़ाउंडेशन के साथ हरियाणा की सुप्रसिद्ध कलाकार सपना चौधरी जी का जन्मदिवस फ़ाउंडेशन के बच्चों के साथ केक काटकर व पार्टी करके साउथ सिटी 2 के सीनियर सिटिज़ेन पार्क में मनाया। बच्चों के ढेर सारी बातें की सपना जी के भांजे आदित्य और भावेश ने। केक लड्डू बर्गर व चोक्लेट बिस्किटस कोल्ड ड्रिंक्स व खाने का बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। सहजशक्ति फ़ाउंडेशन धामी जी को सहज़ रूप से सहृदय धन्यवाद करती है कि उन्होंने आज सहज़शक्ति फ़ाउंडेशन के बच्चों को मुस्कुराने का मौक़ा दिया।
सहज़शक्ति फ़ाउंडेशन की पूरी टीम व बच्चों की तरफ़ से सपना जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए। सहज़ शक्ति से मीनाक्षी रंजन, दीप्ति गोयल, नीरज राजे उपस्थित थे व सीनियर सिटिज़ेन ग्रूप भी उपस्थित था
0 Comments